scorecardresearch
 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 13: 'फायर' है The Kashmir Files, कमाए 200cr, पोस्ट पैनडेमिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

द कश्मीर फाइल्स की बॉक्स ऑफिस पर सुनामी जारी है. फिल्म को लेकर जबरदस्त ट्रेंड देखने को मिल रहा है. द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ कमा लिए हैं. फिल्म वर्किंग डेज मे भी जिस तरह से डबल डिजिट में कमा रही है, वो काबिल-ए- तारीफ है. द कश्मीर फाइल्स ने बुधवार को कितना कलेक्शन किया, चलिए जानते हैं.

Advertisement
X
द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स की चली आंधी
  • फिल्म को मिला लोगों का सपोर्ट
  • विवेक अग्निहोत्री का डायरेक्शन

अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. फिल्म ने 200 करोड़ का शानदार आंकडा पार कर लिया है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की ताबड़तोड़ कमाई के आगे बाकी की सभी रिलीज फिल्में बौनी नजर आती हैं. भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 200.13 करोड़ हो गया है. 

Advertisement

200 करोड़ क्लब में पहुंची द कश्मीर फाइल्स 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कमाई के लेटेस्ट आंकड़े शेयर किए हैं. उन्होंने बताया कि द कश्मीर फाइल्स ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है. इसने फिल्म सूर्यवंशी के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है. ये पैनडेमिक एरा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 19.15 करोड़ , शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़ , बुधवार को 10.03 करोड़ कमाए. 

शादीशुदा होकर भी लीगली मैरिड नहीं थे Katrina Kaif-Vicky Kaushal? 3 महीने बाद सामने आया ये सच
 

द कश्मीर फाइल्स की रिकॉर्डतोड़ कमाई

द कश्मीर फाइल्स ने दूसरे हफ्ते भी जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर अपना परचम लहरा रखा है वो काबिल-ए- तारीफ है. कम बजट में बनी द कश्मीर फाइल्स की इस कमाई ने हर किसी को हैरान ही किया है. कम फिल्में ऐसी होती हैं जो वीकडेज में भी ट्रेंड करें, डबल डिजिट में कमाई करें और द कश्मीर फाइल्स उस लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म ने कई बड़ी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा है. 

Advertisement

लेस्बियन रोल में पार की बोल्डनेस की हदें, कौन हैं रामगोपाल वर्मा की फिल्म Dangerous Khatra की एक्ट्रेसेज?
 

कश्मीरी पंडितों की दर्द को दिखाती द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हुई हैं. फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. इसे विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशित किया है. द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पुनीत इस्सर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में हैं. फिल्म द कश्मीर फाइल्स को इस हफ्ते एसएस राजामौली की फिल्म RRR से टक्कर मिलेगी.देखना होगा दोनों फिल्मों की इस टक्कर में किसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सेंध लगती है. 

 

Advertisement
Advertisement