बॉक्स ऑफिस पर कश्मीरी पंडितों की सालों पुरानी दास्तां ने नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की धुआंधार कमाई ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. पोस्ट पैनडेमिक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार द कश्मीर फाइल्स नें 14वें दिन भी कमाल किया है.
द कश्मीर फाइल्स ने रचा इतिहास
भारत में फिल्म ने गुरुवार यानी 14वें दिन तक 207.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अनुपम खेर की फिल्म ने इतिहास रचा है. 3.55 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म जिसने 14वें दिन तक 200 करोड़ के पार कलेक्शन कर लिया. कमाई भी ऐसी कि हर दिन उसमें इजाफा ही हो रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'द कश्मीर फाइल्स' के 2 हफ्ते के कलेक्शन को देखते हुए मूवी को एपिक ब्लॉकबस्टर बताया है.
RRR Review: 'फायर' निकली राजामौली की RRR, Jr NTR-Ram Charan की उम्दा एक्टिंग, लोग बोले- मास्टरपीस
From ₹ 3.55 cr on Day 1 to ₹ 207.33 cr on Day 14, #TheKashmirFiles has packed a HISTORIC TOTAL in 2 weeks... EPIC BLOCKBUSTER... [Week 2] Fri 19.15 cr, Sat 24.80 cr, Sun 26.20 cr, Mon 12.40 cr, Tue 10.25 cr, Wed 10.03 cr, Thu 7.20 cr. Total: ₹ 207.33 cr. #India biz. pic.twitter.com/Fhf90MkeYU
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
सेकंड वीक में दमदार कमाई
दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़, बुधवार को 10.03 करोड़, गुरुवार को 7.20 करोड़ कमाए. द कश्मीर फाइल्स ने पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्ते में 110.03 करोड़ का कलेक्शन किया.
The Archies की शूटिंग शुरू, Suhana Khan-Agastya Nanda का लुक लीक, Khushi Kapoor को पहचानना मुश्किल
#TheKashmirFiles biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
⭐ Week 1: ₹ 97.30 cr
⭐ Week 2: ₹ 110.03 cr
Total: ₹ 207.33 cr
13.08% GROWTH in Week 2, FANTASTIC#India biz.#TKF benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 6
₹ 100 cr: Day 8
₹ 150 cr: Day 10
₹ 175 cr: Day 11
₹ 200 cr: Day 13 pic.twitter.com/TFODjdXC9a
सेकंड वीक में फिल्म की कमाई में उछाल
भारत में द कश्मीर फाइल्स की कमाई में सेकंड वीक में 13.08 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. जो कि मामूली बात नहीं है. द कश्मीर फाइल्स ने 5 दिन में 50 करोड़, छठे दिन 75 करोड़, 8वें दिन 100 करोड़, 10वें दिन 150 करोड़, 11वें दिन 175 करोड़ और 13वें दिन 200 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई के ये आंकड़े बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कश्मीर ने कैसे गदर मचाया. विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती ने लीड रोल प्ले किया है. मूवी की ये नॉनस्टॉप कमाई अब भी जारी है.