scorecardresearch
 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 14: 'द कश्मीर फाइल्स' ने रचा इतिहास, सेकंड वीक की कमाई में 13% ग्रोथ, बनी ब्लॉकबस्टर

14वें दिन तक फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने 207.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अनुपम खेर की फिल्म ने इतिहास रचा है. 3.55 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म जिसने 14वें दिन तक 200 करोड़ के पार कलेक्शन कर लिया. कमाई भी ऐसी कि हर दिन उसमें इजाफा ही हो रहा है. फिल्म की कमाई का ये सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है.

Advertisement
X
द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर
द कश्मीर फाइल्स का पोस्टर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स की दमदार कमाई
  • कलेक्शन 200 करोड़ के पार
  • आरआरआर से मिलेगी टक्कर?

बॉक्स ऑफिस पर कश्मीरी पंडितों की सालों पुरानी दास्तां ने नया बेंचमार्क सेट कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की धुआंधार कमाई ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. पोस्ट पैनडेमिक सबसे ज्यादा  कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शुमार द कश्मीर फाइल्स नें 14वें दिन भी कमाल किया है.

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स ने रचा इतिहास

भारत में फिल्म ने गुरुवार यानी 14वें दिन तक 207.33 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अनुपम खेर की फिल्म ने इतिहास रचा है. 3.55 करोड़ से ओपनिंग करने वाली फिल्म जिसने 14वें दिन तक 200 करोड़ के पार कलेक्शन कर लिया. कमाई भी ऐसी कि हर दिन उसमें इजाफा ही हो रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'द कश्मीर फाइल्स' के 2 हफ्ते के कलेक्शन को देखते हुए मूवी को एपिक ब्लॉकबस्टर बताया है. 

RRR Review: 'फायर' निकली राजामौली की RRR, Jr NTR-Ram Charan की उम्दा एक्टिंग, लोग बोले- मास्टरपीस
 

सेकंड वीक में दमदार कमाई

दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 19.15 करोड़, शनिवार को 24.80 करोड़, रविवार को 26.20 करोड़, सोमवार को 12.40 करोड़, मंगलवार को 10.25 करोड़, बुधवार को 10.03 करोड़, गुरुवार को 7.20 करोड़ कमाए.  द कश्मीर  फाइल्स ने पहले हफ्ते में 97.30 करोड़ कमाए. दूसरे हफ्ते में 110.03  करोड़ का  कलेक्शन किया. 

Advertisement

The Archies की शूटिंग शुरू, Suhana Khan-Agastya Nanda का लुक लीक, Khushi Kapoor को पहचानना मुश्किल
 

सेकंड वीक में फिल्म की कमाई में उछाल

भारत में द कश्मीर फाइल्स की कमाई में सेकंड वीक में 13.08 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई. जो कि मामूली बात नहीं है. द कश्मीर फाइल्स ने 5 दिन में 50 करोड़, छठे दिन 75 करोड़, 8वें दिन 100 करोड़, 10वें दिन 150 करोड़, 11वें दिन 175  करोड़ और 13वें दिन 200 करोड़ का कलेक्शन किया. फिल्म की कमाई के ये आंकड़े बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कश्मीर ने कैसे गदर मचाया.  विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती ने लीड रोल प्ले किया है. मूवी की ये नॉनस्टॉप कमाई अब भी जारी है. 

 

Advertisement
Advertisement