scorecardresearch
 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 16: पटरी पर लौटी 'कश्मीर फाइल्स', जारी है ताबड़तोड़ कमाई

लगता है RRR की आंधी कश्मीर फाइल्स को हिलाने में कामयाब नहीं हो पाई. अब फिल्म के दोबारा बढ़ते कलेक्शन से तो यही बात पता चल रही है. द कश्मीर फाइल्स ने पहले और दूसरे हफ्ते शानदार कमाई की थी.

Advertisement
X
द कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीर फाइल्स की फ‍िर धुंआधार कमाई
  • RRR का डटकर कर रही सामना

विवेक अग्न‍िहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने दो हफ्तों तक बॉक्स ऑफ‍िस पर दबदबा बना रखा था. फ‍िर 25 मार्च को RRR रिलीज हुई और कश्मीर फाइल्स जरा ह‍िल गई. RRR ने कश्मीर फाइल्स के नॉन स्टॉप कलेक्शन पर ब्रेक लगा दिया था. लेक‍िन 16वें दिन कश्मीर फाइल्स वापस पटरी पर लौटती नजर आ रही है. 

Advertisement

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फिल्म के इस हफ्ते का कलेक्शन शेयर किया है. द कश्मीर फाइल्स ने 15वें दिन जहां 4.50 करोड़ कमाई की थी, वहीं 16वें दिन यह दोबारा उठ खड़ी हुई है. शन‍िवार को द कश्मीर फाइल्स ने 7.25 करोड़ का कलेक्शन कर अपना छूटता ग्र‍िप दोबारा से पकड़ लिया है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 219.08 करोड़ हो गया है. 

IPL: स्टेडियम में नजर आए Shah Rukh के बेटे Aryan Khan, अपनी टीम KKR को किया सपोर्ट

लगता है RRR की आंधी कश्मीर फाइल्स को हिलाने में कामयाब नहीं हो पाई. अब फिल्म के दोबारा बढ़ते कलेक्शन से तो यही बात पता चल रही है. द कश्मीर फाइल्स ने पहले और दूसरे हफ्ते शानदार कमाई की थी. पहले हफ्ते 100 करोड़ के क्लब में और दूसरे हफ्ते 200 करोड़ के क्लब में एंट्री लेकर फिल्म ने अपनी ताकत दिखा दी थी. सेलेब्स ने भी फिल्म की तारीफ की है.

Advertisement

Lakme Fashion Week में Shanaya Kapoor का रैंप डेब्यू, अजय देवगन की बेटी Nyasa भी लगीं गॉर्जियस

RRR की फर्स्ट डे कमाई 

वहीं एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफ‍िस पर 223 करोड़ के साथ अपना खाता खोला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने दूसरे दिन भी जबरदस्त कमाई की है. ऐसे में द कश्मीर फाइल्स और RRR के बीच बॉक्स ऑफ‍िस पर कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement