scorecardresearch
 

The Kashmir Files box office collection Day 17: जारी है विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' की बंपर कमाई, 250 करोड़ का आंकड़ा पार

The Kashmir Files box office collection Day 17: कम बजट में बनी ये फिल्म जिस तरह से पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ते दिख रही है. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की बंपर कमाई पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की है.

Advertisement
X
पल्लवी जोशी, अनुपम खेर
पल्लवी जोशी, अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RRR की आंधी में नहीं रुकी फिल्म की कमाई
  • कायम है द कश्मीर फाइल्स का जलवा

इन दिनों हर जगह विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की चर्चा है. पर्दे पर कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफान लाई है, जो आगे कई दिनों तक थमने वाला नहीं है. काफी समय बाद किसी फिल्मी की कहानी लोगों के दिलों को इतना छू रही है कि वो लगातार तीसरे हफ्ते में भी बंपर कमाई कर रही है. 

Advertisement

जारी है फिल्म की बंपर कमाई
एस. एस. राजामौली (S. S. Rajamouli) के निर्देशन में बनी आरआरआर (RRR) के रिलीज होने के बाद ऐसा लगा रहा था कि 'द कश्मीर फाइल्स' की कमाई पर असर पड़ेगा. पर असल में ऐसा नहीं हुआ है. RRR की आंधी में भी द कश्मीर फाइल्स का जलवा कम नहीं हुआ है. फिल्म 17वें दिन यानी 27 मार्च को ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही है. वहीं इंडिया में फिल्म 225 करोड़ की कमाई करने में सफल रही. 

आगे की बात जारी करने से पहले एक बार फिल्म की इस कामयाबी के लिये तालियां हो जाएं. सच में कम बजट में बनी ये फिल्म जिस तरह से पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ते दिख रही है. उसके लिये जितना भी लिखा जाये कम ही है. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म की बंपर कमाई पर एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर की है. 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ने तीसरे संडे को इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 7.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं इसका ओवरसीज कलेक्शन 2.15 करोड़ रहा. 

Advertisement

Oscars Academy Awards 2022: 93 साल पहले 15 मिनट में 15 लोगों को मिला था Academy Award, ये थे Oscar जीतने वाले पहले एक्टर

कश्मीरी पंडितों की करेंगे मदद 
इसमें कोई दोराय नहीं है कि विवेक अग्निहोत्री पर्दे पर हमेशा ही एक नई कहानी पेश करते दिखते हैं. 'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस किया जाता है. इसलिये फिल्म देखने के बाद हर किसी की आंखें नम हो रही हैं. कई लोग फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जो फिल्म को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. खैर, विवेक अग्निहोत्री को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. यही नहीं, उन्होंने फिल्म की कमाई से कश्मीरी पंडितों की मदद का फैसला भी किया है. 

Naagin 6 27 March Written Update: लाल नागिन का हुआ खात्मा, देश को बचाने के लिए होगा समुद्र मंथन

बाकी आगे की कहानी वक्त आने पर ही पता चलेगी. वैसे जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है. एक बार जरूर देखें, क्योंकि कुछ चीजें मिस करने वाली नहीं होती. 

Advertisement
Advertisement