डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने दो हफ्तों तक बॉक्स ऑफिस पर राज किया है. दो हफ्तों के बाद तीसरे हफ्ते भी फिल्म का कलेक्शन स्पीड कम नहीं हुआ और 17वें दिन तक कश्मीर फाइल्स ने 228.18 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था. पर अब लगता है फिल्म की कमाई धीरे-धीरे कम होती जा रही है.
18वें दिन कश्मीर फाइल्स ने 3.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इससे पहले 17वें दिन यानी रविवार को फिल्म ने 8.75 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. दोनों दिनों की कमाई में 5.65 करोड़ का बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ कश्मीर फाइल्स ने 18वें दिन 231.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. कलेक्शन में गिरावट के बावजूद फिल्म का ओवर ऑल कलेक्शन शानदार है.
पिछले 20 सालों में Mika Singh ने ठुकराए 150 रिश्ते, अब TV पर कर रहे स्वयंवर, बताया कैसी लड़की चाहिए?
#TheKashmirFiles maintains a STRONG GRIP on [third] Mon... [Week 3] Fri 4.50 cr, Sat 7.60 cr, Sun 8.75 cr, Mon 3.10 cr. Total: ₹ 231.28 cr. #India biz. pic.twitter.com/fpc6OM0tPG
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 29, 2022
वर्ल्डवाइड BO पर 250 करोड़ पार
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन देखें तो 17वें दिन कश्मीर फाइल्स ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब आने वाले दिनों में यह और कितना ऊपर जाएगी, ये देखने वाली बात होगी.
Will Smith के थप्पड़ कांड पर Salman Khan का रिएक्शन, बोले- ह्यूमर मर्यादा में...
RRR के आगे भी नहीं झुकी कश्मीर फाइल्स
द कश्मीर फाइल्स, कश्मीरी पंडितों के ऊपर जुल्म और अत्याचार की कहानी दिखाती है. इसपर राजनीतिक बवाल भी हुए. लेकिन फिल्म ने अपनी धुंआधार कमाई जारी रखी. वहीं कुछ दिनों पहले रिलीज RRR के सामने भी कश्मीर फाइल्स ने अपनी मजबूती बनाए रखी. कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, भाषा सुंबली, दर्शन कुमार अहम रोल में हैं. फिल्म की कहानी और एक्टर्स के अभिनय ने लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है.