scorecardresearch
 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 4: ब्लॉकबस्टर बनने की ओर 'द कश्मीर फाइल्स', चौथे दिन भी कमाई में गिरावट नहीं, तोड़े रिकॉर्ड

द कश्मीर फाइल्स का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन शानदार है. फिल्म ने सिनेमाघरों में अपनी पैठ जमाए रखी है. चौथे दिन भी फ‍िल्म के कलेक्शन पर इंच भर भी ग‍िरावट नजर नहीं आई है. जानें कितना है चौथे दिन द कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन.

Advertisement
X
अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)
अनुपम खेर (द कश्मीर फाइल्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स की कमाई जारी
  • चौथे दिन पार किया 40 करोड़ का आंकड़ा

डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफ‍िस पर जमकर हल्ला मचा रही है. दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया. अब चौथे दिन भी फ‍िल्म ने अपनी रिकॉर्डतोड़ कमाई का आंकड़ा जारी रखा है. ये कमाई का ये स‍िलस‍िला देख कहना गलत नहीं होगा कि द कश्मीर फाइल्स को 100 करोड़ के क्लब में आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. 

Advertisement

ये है चौथे दिन की कमाई 

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने फ‍िल्म के शानदार कलेक्शन को साझा किया है. वे लिखते हैं- 'सोमवार के दिन अध‍िकांश फ‍िल्में लुढ़क जाती हैं, लेक‍िन #TheKashmirFiles की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है...सोमवार, रव‍िवार के जैसा ही रहता है...#TKF स्मैश ह‍िट है...ब्लॉकबस्टर बनने की राह में है. शुक्रवार 3.55 करोड़, शन‍िवार 8.50 करोड़, रव‍िवार 15.10 करोड़, सोमवार 15.05 करोड़ टोटल- 42.20 करोड़...'

5 हजार घंटे की रिसर्च, 700 पीड़ितों का इंटरव्यू, 4 साल में ऐसे बनी 'The Kashmir Files'

कई राज्यों में टैक्स फ्री 

छोटे बजट की द कश्मीर फाइल्स के लिए महज चौथे दिन में ये आंकड़ा छू पाना सराहनीय है. फिल्म को भारत के कई राज्यों में टैक्स-फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश, हर‍ियाणा, गुजरात, कर्नाटक, गोवा, यूपी में फ‍िल्म को टैक्स फ्री कर फिल्म का स्वागत किया गया है. लोगों ने इसे द कश्मीर फाइल्स को पॉज‍िट‍िव र‍िस्पॉन्स दिया है.

Advertisement

Elon Musk ने ऐसा क्या ट्वीट कर दिया कि भड़क गए लोग, बोले 'जोक करने का ये सही वक्त नहीं'

561 सिनेमाघरों, 113 ओवरसीज स्क्रीन्स में रिलीज द कश्मीर फाइल्स ने बड़े बजट की फिल्म राधे श्याम को पॉपुलैर‍िटी के मामले में पीछे छोड़ दिया है. राधे श्याम ने भले ही कलेक्शन अच्छी कर ली हो, पर द कश्मीर फाइल्स लोगों की तारीफें भी बटोर रही है. फ‍िल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी अहम रोल में हैं.  

  
 

Advertisement
Advertisement