scorecardresearch
 

जारी है The Kashmir Files की ताबड़तोड़ कमाई, 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार

The Kashmir Files Box Office Collection: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. वो पल दूर नहीं है जब फिल्म की कमाई 150 करोड़ पहुंच जायेगी. 'द कश्मीर फाइल्स' को मिल रहा प्यार बता रहा है कि ये फिल्म हर रोज नया इतिहास लिखती दिखेगी.

Advertisement
X
पल्लवी जोशी, अनुपम खेर
पल्लवी जोशी, अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BO पर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का डंका
  • 150 करोड़ के करीब है फिल्म

The Kashmir Files Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. इस वक्त थियेटर्स में सिर्फ 'द कश्मीर फाइल्स' का बोलबाला है. कश्मीरी पंडितों के दर्द पर बनी फिल्म ने हर किसी का सीना चीर कर रख दिया है. जो भी फिल्म देखने के लिये सिनेमाहाल के अंदर गया है. बाहर आंखें नम करके ही लौटा है. आइये जानते हैं कि फिल्म ने 9वें दिन कमाई के मामले में कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया है. 

Advertisement

BO पर 'द कश्मीर फाइल्स' का बोलबाला 
कश्मीरी पंडितों के दर्द को उजागर करती 'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी हर किसी के दिल को छू रही है. इसलिये सिनेमाहाल में फिल्म देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है. फिल्म ने 8वें आमिर खान की दंगल को पछाड़ते हुए लगभग 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं 9वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 24.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

जब Amitabh Bachchan के पास नहीं थी रहने की जगह, मरीन ड्राइव पर 'चूहों के बीच' यूं काटी रातें

शनिवार को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने 24.50 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है, जबकि होली पर फिल्म ने 19.15 करोड़ कमाये थे. अब तक के सारे आंकड़ों को मिलाकर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 140.95 करोड़ कमा चुकी है. फिल्म को मिल रहे प्यार को देखते हुए कहा जा सकता है कि कमाई का ये सिलसिला काफी लंबा जाने वाला है. 

Advertisement

Bachchhan Paandey Review: 'बच्चन पांडे' का भौकाल पड़ा फीका, अक्षय कुमार पर भारी कृति सेनन?

ओटीटी पर आयेगी सीरीज 
'द कश्मीर फाइल्स' की पॉपुलैरिटी बता रही है कि दूसरे वीकेंड पर फिल्म 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है, जो कि अब बड़ी बात नहीं रह गई है. यही नहीं, विवेक अग्निहोत्री ओटीटी पर 'द कश्मीर फाइल्स' पर सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है, तो 'द कश्मीर फाइल्स' ओटीटी पर भी नया इतिहास रचती दिखेगी. आपने फिल्म देखी या नहीं?

 

Advertisement
Advertisement