scorecardresearch
 

The Kashmir Files Box Office Day 10: बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाई 'द कश्मीर फाइल्स', 10 दिन में कमाए 167 करोड़

द कश्मीर फाइल्स दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही बढ़िया कमाई कर रही है. आमतौर पर दूसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है. लेकिन द कश्मीर फाइल्स के साथ ऐसा नहीं हुआ. दूसरे वीकेंड में ही इसने 70.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो कि बेहतरीन कलेक्शन है.

Advertisement
X
द कश्मीर फाइल्स के एक सीन में अनुपम खेर
द कश्मीर फाइल्स के एक सीन में अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म ने 10 दिन में की बड़ी कमाई
  • 200 करोड़ का है लक्ष्य
  • कश्मीर फाइल्स को मिल रही तारीफ

फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ना अभी भी जारी है. फिल्म ने महज 10 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और 200 करोड़ क्लब की रेस में शामिल हो गई है. एक लो बजट फिल्म के हिसाब से यह बहुत बड़ी बात है. देशभर में फिल्म को देखा और पसंद किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी हफ्ते द कश्मीर फाइल्स और कमाल करके दिखाने वाली है.

Advertisement

फिल्म ने 10 दिन में की बड़ी कमाई

दूसरे हफ्ते की शुरुआत से ही यह फिल्म बढ़िया कमाई कर रही है. आमतौर पर दूसरे हफ्ते में फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है. लेकिन द कश्मीर फाइल्स के साथ ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने पिछले तीन दिनों में 70.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. दूसरे वीकेंड के हिसाब से यह बेहतरीन कलेक्शन है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 167.45 करोड़ रुपये हो गई है. 

नेटफ्लिक्स या अमेजन प्राइम, किस OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी The Kashmir Files?

द कश्मीर फाइल्स की कहानी कश्मीरी पंडितों के साथ 1990 में हुए दुर्व्यवहार और पलायन के बारे में है. उस समय कश्मीर से रातोंरात कश्मीरी पंडितों को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा था. इसके बाद उन्हें अपने ही देश में रिफ्यूजी की तरह रहना पड़ा. कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती ये फिल्म खूब सराहना पा रही है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार संग अन्य बढ़िया एक्टर्स ने काम किया है.

Advertisement

बीजेपी नेता फ्री में दिखाना चाहते थे The Kashmir Files, विवेक अग्निहोत्री बोले- ये क्राइम है

सभी स्टार्स के काम को सराहना मिल रही है. साथ ही विवेक अग्निहोत्री को भी इस बोल्ड और जरूरी विषय पर फिल्म बनाने के लिए तारीफ मिल रही है. अच्छी कमाई करने के अलावा फिल्म को लेकर कई विवाद भी खड़े हो गए हैं. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है. कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार से उन्हें ना बचाने और मदद ना करने का इल्जाम नेता-राजनेता एक दूसरे पर लगा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement