scorecardresearch
 

The Kashmir Files: Amit Shah से मिले विवेक अग्निहोत्री- अनुपम खेर, बोले- कश्मीरी लोगों के हक के लिए आपका प्रयास सराहनीय

पीएम मोदी को धन्यवाद देने के बाद अब विवेक अग्न‍िहोत्री ने गृहमंत्री अम‍ित शाह से मुलाकात की. उन्होंने अमित शाह संग मुलाकात की तस्वीरों को शेयर कर लिखा- 'अमित शाह जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपके प्रोत्साहन के लिए. कश्मीरी लोगों और सेना के लिए आपकी निरंतर कोश‍िश सराहनीय है.'.

Advertisement
X
अमित शाह-विवेक अग्नि‍होत्री, अनुपम खेर
अमित शाह-विवेक अग्नि‍होत्री, अनुपम खेर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमित शाह से मिली द कश्मीर फाइल्स की टीम
  • डायरेक्टर ने दिया अमित शाह को धन्यवाद

द कश्मीर फाइल्स फिल्म देशभर में छाई हुई है. हर जगह फिल्म की प्रशंसा सुनने को मिल रही है. यही वजह है क‍ि बॉक्स ऑफ‍िस पर फ‍िल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ‍िल्म की प्रशंसा में काफी कुछ कहा था. अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी फ‍िल्म की टीम के साथ मुलाकात की है. द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्न‍िहोत्री ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कर अमित शाह को धन्यवाद दिया है. 

Advertisement

विवेक अग्न‍िहोत्री ने लिखा- 'अमित शाह जी, बहुत बहुत धन्यवाद आपके प्रोत्साहन के लिए. कश्मीरी लोगों और सेना के लिए आपकी निरंतर कोश‍िश सराहनीय है. शांत‍िपूर्ण और विकस‍ित कश्मीर के लिए आपका विजन, इंसान‍ियत और भाईचारे को मजबूती देगा.#RightToJustice'. 

The Kashmir Files Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर 'सुनामी' बनी 'द कश्मीर फाइल्स', 5वें दिन सबसे ज्यादा कमाई कर तोड़ा रिकॉर्ड, 50cr पार 

एक अन्य ट्वीट में व‍िवेक ने लिखा- 'अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सबसे साहस‍िक निर्णय के बाद अमित शाह जी ने दिलों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है. मुझे कोई शक नहीं क‍ि कश्मीर, इंसान‍ियत और एकता का उदाहरण बनकर उभरेगा, जिसे पूरी दुन‍िया फॉलो करेगी.'

व‍िवेक अग्न‍िहोत्री ने अमित शाह से मिलने की तस्वीरें साझा की है. अमित शाह व‍िवेक सह‍ित अनुपम खेर और पल्लवी जोशी से बेहद गर्मजोशी से मिलते देखे जा सकते हैं. व‍िवेक ने इससे पहले पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए एक वीड‍ियो शेयर क‍िया था. 

Advertisement

20 मिनट का वीडियो देखा और The Kashmir Files के लिए राजी हो गए दर्शन कुमार

पीएम मोदी का जताया आभार 

डायरेक्टर ने लिखा था- 'धन्यवाद @PMOIndia @narendramodi दुश्मन और सच पर इतना तगड़ा बहस करने के लिए. नया भारत उभर रहा है.' उन्होंने पीएम मोदी के जिस वीड‍ियो को शेयर किया था उसमें नरेंद्र मोदी ने फ‍िल्म की तारीफ के अलावा इसका विरोध करने वालों को दो टूक बातें सुनाई थी. 


     

Advertisement
Advertisement