scorecardresearch
 

The Kashmir Files के सवाल पर John Abraham की चुप्पी, फिर आया गुस्सा बोले- दिमाग घर छोड़कर आ गए?

ज्यादातर शांत और सीरियस दिखने वाले जॉन अब्राहम हाल ही में एक जर्नलिस्ट पर भड़कते हुए दिखाई दिए. जर्नलिस्ट का सवाल पसंद ना आने पर जॉन ने उसे करारा जवाब देकर बोलती बंद कर दी. आखिर क्या है पूरा मामला, यहां जान लीजिए.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जर्नलिस्ट संग जॉन अब्राहम की हुई बहस
  • 1 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म अटैक

हैंडसम हंक जॉन अब्राहम (John Abraham) बॉलीवुड के एक ऐसे हीरो हैं, जिनका अपना अलग स्टाइल और ऑरा है. जॉन ज्यादातर सीरियस मूड में ही नजर आते हैं. अगर उन्हें किसी की कोई बात पसंद ना आए तो वो उसे दो टूक जवाब देने से बिल्कुल कतराते भी नहीं हैं. हाल ही में जॉन ने अपने करारे जवाब से एक जर्नलिस्ट की बोलती ही बंद कर दी. 

Advertisement

जर्नलिस्ट संग जॉन अब्राहम की तू-तू-मैं-मैं

दरअसल, जॉन अब्राहम ने अपनी अपकमिंग फिल्म अटैक के लिए एक इवेंट में शिरकत की थी. इवेंट में एक जर्नलिस्ट का सवाल जॉन को पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में उसे बेवकूफ ही बता दिया. जॉन ने जर्नलिस्ट को ये भी कहा कि क्या वो अपना दिमाग छोड़कर आए हैं. 

फिल्म अटैक के प्रमोशनल इवेंट में जर्नलिस्ट ने पहले कश्मीर फाल्स पर एक्टर की राय मांगी. जिस सवाल को अनसुना कर दिया गया. उसके बाद पूछा गया कि आपकी फिल्मों में एक्शन का ओवरडोज होता है. जब तक आप 4-5 लोगों को फाइट करते हो तब तक ये ठीक लगता है. लेकिन जब आप अकेले ही 200 लोगों से फाइट करते हुए नजर आते हो तो ये ज्यादा हो जाता है.  खासकर अपने हाथों से बाइक फेंक देना और चॉपर रोक देना. 

Advertisement

Harnaaz Sandhu Weight gain: मिस यूनिवर्स हरनाज को क्या हुआ? ताज जीतने के 3 महीने बाद पहचान पाना मुश्किल 

जर्नलिस्ट को जॉन का करारा जवाब

जर्नलिस्ट जॉन की फिल्मों को लेकर अपनी राय दे ही रहा होता है, लेकिन एक्टर बीच में ही उसकी बात काटकर पूछते हैं कि क्या वो उनकी अपकमिंग फिल्म अटैक के बारे में बात कर रहे हैं? लेकिन इसपर जर्नलिस्ट कहता है कि वो सवाल उनकी फिल्म सत्यमेव जयते के लिए था. इस बात पर जॉन जवाब देते हैं- सॉरी, मैं तो अटैक की बात कर रहा हूं, अगर आपको इससे प्रॉब्लम है तो मुझे माफ करिए. 

जॉन और जर्नलिस्ट के बीच की तू-तू-मैं-मैं यहीं नहीं रुकती है. जर्नलिस्ट आगे कहता है कि इस तरह से ऑडियंस के लिए फिल्म से रिलेट करना मुश्किल हो जाता है. जॉन इसपर जवाब देते हैं- मुझे माफ करिए और फिर अपनी को एक्टर्स की तरफ देखकर कहते हैं- बेचारा, मुझे लगता है कि ये बहुत फ्रसट्रेटेड  है. 

जॉन ने आगे ये भी कहा, 'आप लोग करंट टॉपिक पर बात कीजिए. जैसे अटैक प्रमोशन हम कर रहे हैं. तो पूछ‍िए फिल्म में काम करना कैसा रहा, कैसे फिल्म को बनाया गया? लेकिन कई लोग कश्मीर फाइल्स पर सवाल पूछते हैं. तो कोई बॉडी, एक्शन पर. ऐसी बेवकूफी न करें.'  

Advertisement


पिछले 20 सालों में Mika Singh ने ठुकराए 150 रिश्ते, अब TV पर कर रहे स्वयंवर, बताया कैसी लड़की चाहिए? 

इस दिन रिलीज होगी अटैक

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक में जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. जॉन की ये फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी. आप तैयार हैं ना ये फिल्म देखने के लिए?

 

Advertisement
Advertisement