कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने देश में एक लहर फैलाई थी. फिल्म को सराहना भी मिली और कई राजनीतिक मंच पर इस पर विवाद भी हुआ. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई जारी रखी. 11 मार्च को थिएटर्स में रिलीज द कश्मीर फाइल्स ने महीने भर तक सिनेमाघरों में अपना दबदबा बनाए रखा. अब जिन्होंने थिएटर्स में फिल्म नहीं देखी उनके लिए एक गुडन्यूज है.
द कश्मीर फाइल्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. जी हां, सही सुना, फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर जल्द ही रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 13 मई को रिलीज होगी. हालांकि अभी द कश्मीर फाइल्स की रिलीजिंग डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है.
बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ पार
फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर एक नजर फरमाएं तो इसने पहले दो हफ्तों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. तीसरे हफ्ते भी एसएस राजामौली की फिल्म RRR रिलीज होने के बाद कश्मीर फाइल्स के कलेक्शन पर कुछ खास असर नहीं पड़ा. बीते दिनों फिल्म ने 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद अब फिल्म अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए सेट है. यह जल्द ही 190 प्लस देशों में इस ओटीटी मंच पर उपलब्ध होगी. इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा.
फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है और इसका प्रोडक्शन जी स्टूडियोज, तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ज्वाइंटली किया है. द कश्मीर फाइल्स की स्टारकास्ट में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, चिन्मय मांडलेकर शामिल हैं.
पिंक सूट में छाईं न्यूलीवेड Alia Bhatt, फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग, शादी के 5वें दिन काम पर लौटीं
ओटीटी रिलीज पर क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?
डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीर फाइल्स के ओटीटी प्रीमियर पर कहा- 'कश्मीर फाइल्स सिर्फ फिल्म नहीं है बल्कि एक भाव और एक आंदोलन है. मुझे खुशी है कि फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज को दुनिया भर में इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर के बाद ये और भी ज्यादा लोगों तक पहुंचने वाला है, यह करोड़ों लोगों को हिला कर रख देगी.'