scorecardresearch
 

Kapil Sharma के सपोर्ट में अर्चना पूरन सिंह, शेयर किया The Kashmir Files पर अनुपम खेर का बयान

वीड‍ियो में अनुपम खेर, द कप‍िल शर्मा शो के सपोर्ट में सफाई देते नजर आए. उन्होंने बताया कि कप‍िल शर्मा ने फ‍िल्म रिलीज से दो महीने उन्हें शो में फ‍िल्म के प्रमोशन के लिए इनवाइट किया था. द कश्मीर फाइल्स के प्रमोशन के इस बयान को अर्चना पूरन सिंह ने भी री-शेयर किया है.

Advertisement
X
अर्चना पूरन सिंह
अर्चना पूरन सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • द कश्मीर फाइल्स प्रमोशन पर अनुपम की सफाई
  • अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया वीड‍ियो

कप‍िल शर्मा शो को लेकर पिछले कुछ दिनों से बवाल मचा हुआ है. वजह कुछ और नहीं बल्क‍ि अनुपम खेर स्टारर फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रमोशन है. दरअसल, द कप‍िल शर्मा शो में लगभग सभी फिल्मों का प्रमोशन किया जाता है. लेक‍िन द कश्मीर फाइल्स को शो में जगह नहीं मिलने के कारण, लोग बेहद रोष में थे. 

Advertisement

कईयों का कहना था क‍ि कप‍िल ने द कश्मीर फाइल्स को राजनीतिक वजह से प्रमोट नहीं किया है. हालांक‍ि अब अनुपम खेर ने खुद इसकी सच्चाई बताई है. अनुपम के इंटरव्यू के बाद अब कप‍िल शर्मा की कलीग और द कप‍िल शर्मा शो के गेस्ट जज अर्चना पूरन सिंह ने इसे रिपोस्ट किया है. इस पोस्ट में कप‍िल ने लिखा- '@anupamkher पाजी थैंक्यू, मुझपर लगे सभी झूठे आरोपों पर सफाई देने के लिए. और उन सभी दोस्तों का भी शुक्रिया जिन्होंने ब‍िना सच जाने मुझे इतनी मोहब्बत दी, खुश रह‍िए, मुस्कुराते रह‍िए...'  

अर्चना पूरन सिंह शो का सबसे अहम ह‍िस्सा हैं. उन्होंने हमेशा से ही कप‍िल का सपोर्ट किया है. शो में कप‍िल के साथ अर्चना की मस्ती बेहद पसंद की जाती है. 

Sidhu हारे तो होने लगी Archana Puran Singh की चर्चा, आपने देखा है अर्चना पूरन का आलीशान बंगला

Advertisement

क्यों अनुपम ने शो में जाना ठीक नहीं समझा? 

वीड‍ियो में अनुपम खेर, द कप‍िल शर्मा शो के सपोर्ट में सफाई देते नजर आए. उन्होंने बताया कि कप‍िल शर्मा ने फ‍िल्म रिलीज से दो महीने उन्हें शो में फ‍िल्म के प्रमोशन के लिए इनवाइट किया था. लेक‍िन द कश्मीर फाइल्स एक गंभीर मुद्दा है जो द कप‍िल शर्मा शो जैसे कॉमेडी प्लेटफॉर्म के लिए सही नहीं रहता, ये सोचकर अनुपम ने शो में श‍िरकत करना मुनास‍िब नहीं समझा. अनुपम के इस बयान ने कप‍िल के विरोध‍ियों का मुंह बंद कर दिया है.  

400 लोगों के ऑडिशन से गुजर कर आलिया भट्ट को मिला था पहला रोल, इतनी है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

नवजोत सिंह सिद्धू की हार पर अर्चना की भी चर्चा 

अर्चना पूरन सिंह इन दिनों नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव मुद्दे को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. हुआ ये क‍ि नवजोत पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में सीट हार गए, जिसके बाद लोग अर्चना से कहने लगे कि उनकी सीट अब खतरे में है. नवजोत पहले द कप‍िल शर्मा शो के गेस्ट जज थे. नवजोत के शो छोड़ने के बाद अर्चना पूरन स‍िंह को उनकी कुर्सी मिली थी. बस यहीं से नवजोत और अर्चना को लेकर सीट पर जोक बनने लगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement