डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने देशभर में एक लहर फैला दी थी. हर रोज थिएटर्स में द कश्मीर फाइल्स हाउसफुल चल रही थी. दो हफ्तों तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्म नहीं देखी है. इनमें सिंगर सोनू निगम का नाम भी आता है. जिस फिल्म ने कई विवाद खड़े कर दिए, जिसपर कई लोगों आंसू बहाते हुए सिनेमाघर से निकले, उसे सोनू निगम देखने से बचते रहे. ऐसा आखिर क्यों, सिंगर ने खुद बताया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में सोनू निगम ने कहा- 'मैं अंदर से रोता हूं जब वो कहानियां सुनता हूं. ये सिर्फ कश्मीर की बात नहीं है. मैं इस तरह के सभी अपराधों के प्रति संवेदनशील हूं. मैं इस फिल्म को देखने की हिम्मत नहीं कर सकता.' सोनू ने यह भी कहा कि उनकी संवेदनशीलता सिर्फ कश्मीरी पंडितों के लिए ही नहीं बल्कि हर उस कम्युनिटी से है जो इस तरह के विद्रोही एक्ट से गुजरे हों.
Priyanka Chopra का बिंदास वीकेंड, लॉस एंजिल्स की सड़कों पर बेपरवाह होकर की सैर
सोनू ने फिल्म पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स के फेक फिल्म होने और यूट्यूब पर डालो कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. सोनू ने कहा कि केजरीवाल का कमेंट सभी पंडित परिवारों के लिए अनादर है.
चेहरा छिपाकर निकले राज कुंद्रा, पति को देखकर शिल्पा शेट्टी की हंसी नहीं रुकी, Video
अनुपम खेर ने केजरीवाल के कमेंट पर किया था रिएक्ट
द कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल के कमेंट ने काफी बवाल मचाया था. सोनू निगम से पहले अनुपम खेर ने सीएम के कमेंट को शर्मनाक बताया था. उन्होंने ट्वीट किया था- 'अब तो दोस्तों #TheKashmirFiles सिनेमा हॉल में ही जाकर देखना. आप लोगों ने 32 साल बाद #KashmiriHindus के दुख को जाना है. उनके साथ हुए अत्याचार को समझा है. उनके साथ सहानुभूति दिखाई है. लेकिन जो लोग इस tragedy का मजाक उड़ा रहे हैं. कृपया उनको अपनी ताकत का एहसास कराएं. #Shame.'