scorecardresearch
 

कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाए सरकार, चीफ जस्ट‍िस से हाथ जोड़कर मेरी प्रार्थना, बोले विवेक अग्निहोत्री

नीलकंठ गंजूवाला केस के रिओपन होने पर व‍िवेक अग्नि‍होत्री ने कहा- मैं हाथ जोड़कर चीफ जस्ट‍िस चंद्रचूड़ जी से प्रार्थना करता हूं कि वो न्याय के मंदिर में बैठे हैं. उनके पास इतनी ताकत है कि कश्मीर में हिंदूओं का जो जेनोसाइड हुआ, उस केस को स्वत: संज्ञान लेते हुए खोल सकते हैं.

Advertisement
X
विवेक अग्निहोत्री
विवेक अग्निहोत्री

फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री अपने फायर ब्रांड बोल और कश्मीर फाइल्स जैसी गंभीर सब्जेक्ट वाली फिल्म के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म के बाद से विवेक कई जगह कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करते आए हैं. आजतक से बातचीत में विवेक ने कश्मीरी पंडितों से लेकर आतंकवाद को ग्लोरिफाई करने वाली फिल्मों तक पर बात की. साथ ही उन्होंने हाल ही में ओपन हुए नीलकंठ गंजूवाला केस के रिओपन होने पर अपनी राय दी. 

Advertisement

आतंकवाद को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया

विवेक ने बताया कि लोग जो फिल्मों में देखते हैं उन्हें सही मानते हैं. कई लोग आतंकवादियों से हमदर्दी रखते हैं, क्योंकि फिल्मों में दिखाया जाता है कि उनपर जुल्म हुआ इसलिए बंदूक उठाई. मैं मना नहीं कर रहा कि ऐसा नहीं होता, लेकिन वो भी हैं, जो सिर्फ जुल्म करते हैं. इसलिए कश्मीर अनरिपोर्टेड सीरीज हमने बनाई है. हमने कई वीडियोज इकट्ठे किए जो कि टेस्टीमोनियल हैं, उन लोगों की फैमिली के जो प्रताड़ित हुए हैं. हमारे लॉन्च इवेंट के साथ ही ये ऑर्डर आया कि अब इन केसेज को रीओपन किया जाए. इस दौरान नीलकंठ गंजू जी की बेटी भी मौजूद थीं. ये होता है जस्टिस.

विवेक की सरकार से रिक्वेस्ट

नीलकंठ गंजूवाला केस के रिओपन होने पर व‍िवेक अग्नि‍होत्री ने कहा- मैं हाथ जोड़कर चीफ जस्ट‍िस चंद्रचूड़ जी से प्रार्थना करता हूं कि वो न्याय के मंदिर में बैठे हैं. उनके पास इतनी ताकत है कि कश्मीर में हिंदूओं का जो जेनोसाइड हुआ, उस केस को स्वत: संज्ञान लेते हुए खोल सकते हैं. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया था खोलने के लिए. अब माननीय चंद्रचूड़ जी से मेरा निवेदन है कि मेरी सीरीज देखें, एविडेंस तो मिल जाएगा. 

Advertisement

विवेक ने साथ ही कहा- एक औरत कहती है कि मेरा रेप हुआ तो बात मानी जाती है. फ‍िर मेरे पास तो इतने इंटरव्यू हैं, क्या वो एविडेंस नहीं माना जाएगा? केस खुलने के बाद अब अगर एक्शन नहीं लिया गया तो मेरी आख‍िरी उम्मीद चंद्रचूड़ जी हैं. वो रिटायर भी होने वाले हैं, चाहूंगा धर्म का काम करते हुए जाएं. धर्म का काम से मेरा मतलब रिलीजन नहीं है, गीता वाला धर्म. सत्यमेव जयते का काम करते हुए जाएं. एविडेंस हम जो दे रहे हैं. वो अपने आप में काफी है. कोर्ट के सामने मैं खड़ा होने को तैयार हूं. मैं लीडरश‍िप लेने को तैयार हूं. अपने पैसे से दुनियाभर जहां भी लोग हैं. उन्हें बुलाकर सामने लाउंगा. इससे बड़ा धर्म का काम नहीं हो सकता.

विवेक की कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड जी5 पर 11 अगस्त को रिलीज की जा रही है. इससे पहले फिल्म मेकर ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाई थी, जिसने रिलीज के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए थे. हालांकि उतने ही विवाद भी इस फिल्म के साथ जुड़े हुए थे. 

Advertisement
Advertisement