लंबे समय बाद थियेटर्स दर्शकों की तालियों और इमोशन्स से गूंज उठे हैं. खाली पड़े सिनेमाहाल में इस शोर का क्रेडिट विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को जाता है. कम बजट में बनी ये फिल्म ना सिर्फ रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, बल्कि दर्शकों के दिलों को भी जीत रही है. फिल्म की कहानी जान ली है. सफलता का इतिहास बनता भी देख रहे हैं. अब जान लेते हैं कि फिल्म बनाते समय डायरेक्टर्स और एक्टर्स को किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा.
विवेक अग्निहोत्री से एक्सलूसिव बातचीत
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को दर्शकों से उम्मीद से ज्यादा प्यार मिल रहा है. Aaj Tak से खास बातचीत के दौरान विवेक ने फिल्म से जुड़ी कुछ अनकही बातें शेयर की हैं. जब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक पूछा गया कि फिल्म बनाते समय उन्हें किन मुश्किलों से गुजरना पड़ा? वो कहते हैं कि 'फिल्म बनाने से पहले थोड़ा डर था. आपकी जान को बहुत खतरा होता है, टेररिज्म से बचाने ना पुलिस आती है और ना आर्मी'.
आसान नहीं था The Kashmir Files को पर्दे पर उतारना, शूटिंग के समय जारी हुआ था फतवा
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'कई लोग फिल्म को अंडरएस्टीमेट कर रहे थे. कौन है कश्मीरी पंडित क्या है? लोकिन अब फिल्म इतिहास बना रही है और लोग अपने इतिहास को जान रहे हैं.' फिल्म को मिल रहे प्यार को देखते हुए विवेक अग्निहोत्री ने जल्द की इसकी सीरीज बनाने का ऐलान भी किया है. यानी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Plateform) पर कश्मीरी पंडितों के दर्द को महसूस किया जा सकेगा.
The Kashmir Files: 'आपकी फिल्म ने दिल दहला दिया', अनुपम खेर ने ट्वीट किया लोगों का रिएक्शन
कपिल शर्मा विवाद पर क्या बोले विवेक?
फिल्म रिलीज से पहले विवेक अग्निहोत्री, कपिल शर्मा शो पर इसके प्रमोशन के लिये जाना चाहते थे. पर कपिल की तरफ से इंकार कर दिया गया. कपिल पर आरोप लगाते हुए विवेक ने कहा कि फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट नहीं है. इसलिये कपिल शर्मा उन्हें अपने शो पर नहीं बुलाना चाहते हैं. वहीं अब जब उनसे कपिल के मुद्दे पर बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने 'वो कपिल शर्मा से पूछिए, क्यों नहीं बुलाया' कहकर बात को टाल दिया.
आपने द कश्मीर फाइल्स देखी या नहीं?
रिपोर्ट- मनीष चौरासिया