scorecardresearch
 

TV की डिटेक्टिव दीदी 'द केरल स्टोरी' में दिखीं, जानें कैसे इंडस्ट्री में सफल हुई आगरा की लड़की

सोनिया आगरा की रहने वाली हैं. फिल्मों में पहचान बनाने से पहले उन्होंने टेलीविजन पर खूब काम किया है. वो 'डिटेक्टिव दीदी', 'तू मेरा हीरो' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शोज में अहम रोल अदा कर चुकी हैं. वहीं अब उन्हें 'द केरल स्टोरी' में एक्टिंग करने का मौका मिला है.

Advertisement
X
सोनिया बलानी
सोनिया बलानी

मायानगरी मुंबई में हर दिन ना जानें कितने लोग स्टार बनने का सपना लेकर कदम रखते हैं. इनमें से बहुत से लोग छोटे शहर के भी होते हैं. कुछ को उनकी मंजिल मिल जाती है. वहीं कुछ बीच राह में ही अपने सपनों को अधूरा छोड़कर घर लौट जाते हैं. टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनिया बलानी भी इन्हीं छोटे शहर के लोगों में से एक हैं. एक्ट्रेस 'द केरल स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में वो आसिफा के रोल में हैं. 

Advertisement

टीवी से कमाया नाम 
सोनिया आगरा की रहने वाली हैं. फिल्मों में पहचान बनाने से पहले उन्होंने टेलीविजन पर खूब काम किया है. वो 'डिटेक्टिव दीदी', 'तू मेरा हीरो' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे शोज में अहम रोल अदा कर चुकी हैं. टीवी पर उन्हें खासतौर से 'डिटेक्टिव दीदी' शो के लिए जाना जाता है. 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शो पर बात करते हुए कहा था, 'मुझे 'डिटेक्टिव दीदी' से बहुत कुछ सीखने को मिला. इस शो के दौरान मैंने रेप और मर्डर जैसी स्टोरीज पर बहुत काम किया, जिस वजह से मुझे क्राइम की अच्छी जानकारी हो गई.' 

छोटे शहर से होने का नहीं मिला फायदा
कई बार होता है कि आप किसी बड़े शहर में एंट्री लेते हैं, तो वहां आपको आपके शहर के लोग मिल जाते हैं. जो आपकी मदद को हाथ आगे बढ़ाते हैं. पर सोनिया के साथ ऐसा नहीं हुआ. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उन्हें आगरा से होने का कोई फायदा नहीं मिला. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonia Balani (@soniabalani9)

आरोपों का दिया जवाब 
2014 में सोनिया बलानी ने 'तू मेरा हीरो' शो में 'पंछी' का रोल अदा किया था. उस वक्त शो को लेकर ये कहा गया कि उनका किरदार DDLJ (दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे) के सिमरन के रोल से प्रेरित है. फिल्म में सिमरन का रोल काजोल ने निभाया था. यानी सिमरन के कैरेक्टर को कॉपी करके 'पंछी' का किरदार गढ़ा गया है.

इन आरोपों पर बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'पंछी एक नया कैरेक्टर है. मैंने इसे कहीं से कॉपी नहीं किया है. मैंने सिर्फ फिल्मों से प्रेरणा ली है. यंग स्टार होने के नाते मैं कोशिश करती हूं कि हर किरदार को अनोखे तरीके से निभाऊं. इसे कहीं से कॉपी करने की कोशिश ना करूं.' 

इसके बाद 'बड़े अच्छे लगते हैं' शो में एक्ट्रेस ने पीहू के रोल में भी फैंस का दिल जीता था. एक्ट्रेस का कहना है कि पीहू का रोल निभाकर उन्हें रियल लाइफ में भी काफी हेल्प मिली.  
 
टेलीविजन पर दमदार एक्टिंग करके फैंस का दिल जीतने वाली सोनिया अब 'द केरल स्टोरी' से बड़ा धामाक करने को तैयार हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए एक्ट्रेस को 30 लाख रुपये फीस दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement