scorecardresearch
 

'द केरल स्टोरी' ने 8 ही दिन में अजय की 'भोला' को पछाड़ा, अब निशाने पर भाईजान, बॉक्स ऑफिस पर लगातार कर रही कमाल

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर ऐसी कमाई कर रही है जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. पहले वीकेंड में ही ब्लॉकबस्टर घोषित हो चुकी इस फिल्म ने 8 दिन में बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन का ऐसा पहाड़ खड़ा कर दिया है, जिसके आगे बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में छोटी नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा

विवादों के बीच रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' को जनता से खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म की धुआंधार कमाई लगातार जारी है और बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड्स बना रही है. पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म ने एक ही हफ्ते में 81 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर धमाका कर दिया.

Advertisement

किसी बड़े स्टार या बड़े बैनर के बिना भी 'द केरल स्टोरी' ने जैसी ओपनिंग की, उससे पहले दिन ही लोग चौंक गए थे. उम्मीद लगाई जा रही थी कि फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 4 से 5 करोड़ के बीच रहेगा. लेकिन अदा शर्मा स्टारर फिल्म ने 8 करोड़ की सॉलिड ओपनिंग से बता दिया था कि ये सिर्फ कमाने नहीं, बल्कि रिकॉर्ड्स बनाने आई है. 

फिल्म ने शुक्रवार से ज्यादा कमाई सोमवार को की जिससे तय हो गया कि थिएटर्स में इसका खेल लंबा चलने वाला है. शुक्रवार को 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 8 दिन पूरे कर लिए. इस छोटे से टाइम में ही अदा शर्मा की फिल्म उन बड़ी फिल्मों को पछाड़ने को तैयार है, जो इस साल बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्में हैं. 

'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन 
शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर 'द केरल स्टोरी' का 8वां दिन था. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने इस दिन 12.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी 'द केरल स्टोरी' ने अपने थिएटर्स में अपने पहले शुक्रवार के मुकाबले, दूसरे शुक्रवार को 4 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शानदार शुरुआत कर ली है और अगर नए हफ्ते भी फिल्म यूं ही कमाती रही, तो ये एक और कारनामा करेगी जो इससे पहले आखिरी बार शायद 'द कश्मीर फाइल्स' ने ही किया है. 'द केरल स्टोरी' का दूसरे हफ्ते का कलेक्शन पहले हफ्ते से ज्यादा पहुंच सकता है. 

Advertisement

दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ रही फिल्म 
'द केरल स्टोरी' बहुत लिमिटेड बजट में बनी फिल्म है. लेकिन इसकी कमाई, 2023 में आई कई बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है. 8 दिन में 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन 93.37 करोड़ रुपये हो चुका है. इसी साल अजय देवगन की धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर 'भोला' बड़े शोर शराबे के साथ रिलीज हुई, और इसका कुल लाइफटाइम कलेक्शन 91 करोड़ तक ही पहुंच पाया. 'द केरल स्टोरी' ने 8 दिन में उतनी कमाई कर ली है जो 'भोला' 6 हफ्ते में नहीं कर पाई. 

सलमान खान की ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' ने पहले वीकेंड तो जमकर कमाई की, लेकिन फिर खराब रिव्यूज और फिल्म के औसत कंटेंट ने जनता को निराश करना शुरू कर दिया. सलमान की फिल्म 110 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई. जबकि दूसरी तरफ, 'द केरल स्टोरी' अगले दो दिनों में अगर शुक्रवार जितना भी कमाती है, तो इसका कलेक्शन 'किसी का भाई किसी की जान' से ज्यादा हो जाएगा. 

रविवार को लगेगी सेंचुरी 
'द केरल स्टोरी' का सेकंड वीकेंड शुरू हो चुका है लेकिन फिल्म स्लो होने के मूड में नहीं है. शुक्रवार को 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर फिल्म ने दूसरे वीकेंड की जोरदार शुरुआत कर दी है. शनिवार को 'द केरल स्टोरी' की कमाई थोड़ी और बढ़ने का पूरा चांस है. यानी 9 दिन में अदा शर्मा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगा देगी. रविवार के फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म का कलेक्शन 105 करोड़ रुपये के करीब होगा. 

Advertisement

शाहरुख खान की 'पठान' के बाद, इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' है. एक्शन एंटरटेनर फिल्मों की बाढ़ के बीच एक लाइट मूड वाली कॉमेडी लेकर आई इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों से कहीं बेहतर कमाई मिली. सैकनिल्क की रिपोर्ट बताती है कि 9 हफ्तों बाद 'तू झूठी मैं मक्कार' की कमाई 147 करोड़ रुपये से थोड़ी ज्यादा है.

'द केरल स्टोरी' जिस तरह कमा रही है उससे जल्द ही ये 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी. इसके साथ ही फिल्म 2023 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म भी बन जाएगी. अब नजर इस बात पर रहेगी कि 'द केरल स्टोरी' 200 करोड़ कितने दिन में कमाती है. 

 

Advertisement
Advertisement