scorecardresearch
 

'द केरल स्टोरी' ने किया वो कमाल जो नहीं कर पाई 'पठान', दूसरे सोमवार भी बॉक्स ऑफिस पर भरी ऊंची उड़ान

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' जैसी कमाई कर रही है उसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी. फिल्म ने पहले 9 दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सेंचुरी लगा दी थी. दूसरे हफ्ते में चल रही फिल्म अब भी जमकर कमाई कर रही है और सोमवार की कमाई के आंकड़े भी बहुत जोरदार बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा

मीडिया और सोशल मीडिया डिबेट्स का मुद्दा बन चुकी फिल्म 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में शानदार कमाई कर रही है. शुरुआत से ही इस फिल्म की कमाई सभी को हैरान कर रही है. छोटे बजट, बेहद कम चर्चित स्टारकास्ट और बिना बड़े मार्केटिंग कैम्पेन के रिलीज हुई इस फिल्म से लोग हिट होने की भी आस नहीं लगा रहे थे. मगर अब 'द केरल स्टोरी' बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ कमाने के बहुत करीब है. 

Advertisement

पहले वीकेंड 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने, दूसरे वीकेंड में शानदार जंप लिया. दूसरे वीकेंड में 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन बढ़कर ऑलमोस्ट 55 करोड़ रुपये पहुंच गया. रविवार यानी 10वां दिन, फिल्म की बॉक्स ऑफिस जर्नी में सबसे कमाऊ दिन था. फिल्म ने रविवार को 23.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब दूसरे हफ्ते में जा चुकी 'द केरल स्टोरी' की कमाई, सोमवार से थोड़ी कमजोर पड़ने की उम्मीद की जा रही थी. मगर फिल्म ने एक बार फिर सबको सरप्राइज कर दिया है. 

'द केरल स्टोरी' का मंडे कलेक्शन 
ट्रेड रिपोर्ट्स कहती हैं कि 'द केरल स्टोरी' ने 11वें दिन 10.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. कमाल की बात ये है कि 11वें दिन तक भी फिल्म अपने ओपनिंग कलेक्शन, 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा रही है. बॉक्स ऑफिस पर जहां बड़ी-बड़ी फिल्मों की कमाई पहले सोमवार से ही गोते खाने लगती है, वहीं 'द केरल स्टोरी' ने दूसरे सोमवार को भी, अपने पहले सोमवार से ज्यादा कमाई की है. अपने पहले मंडे फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.07 करोड़ रुपये कमाए थे. 

Advertisement

'पठान' और KGF 2 भी नहीं कर पाई थीं ऐसा कमाल 
लॉकडाउन के बाद शाहरुख खान की 'पठान' और यश की KGF 2 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बनाया. दोनों फिल्मों ने पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा कमाकर शुरुआत की थी और अगले कई दिनों तक हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे. मगर दूसरे सोमवार तक आते-आते दोनों फिल्मों का कलेक्शन हल्का पड़ने लगा था. जहां KGF 2 ने दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 8.28 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'पठान' के लिए ये आंकड़ा 8.25 करोड़ था. 

मगर 'द केरल स्टोरी' ने, दूसरे मंडे को इन दोनों फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया है. इसकी कमाई अभी ही डबल डिजिट में बनी हुई है. लॉकडाउन के बाद, दूसरे सोमवार का सबसे सॉलिड कलेक्शन अभी तक 'द कश्मीर फाइल्स' के नाम है, जिसने 12.4 करोड़ रुपये कमाए थे. 

बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने को तैयार 
सोमवार की कमाई के साथ 'द केरल स्टोरी' का टोटल कलेक्शन 147 करोड़ रुपये हो गया है. इस साल 540 करोड़ से ज्यादा कमाकर शाहरुख खान की 'पठान' शायद पूरे साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बनी रहेगी. मगर दूसरे नंबर की लड़ाई में 'द केरल स्टोरी' ने बाजी मार ली है. 

Advertisement

रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' 147 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाकर अभी तक 2023 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है. मगर मंगलवार को ये रिकॉर्ड टूटने वाला है. 'द केरल स्टोरी' की कमाई अगर सोमवार के मुकाबले आधी भी हो गई, तो ये 150 करोड़ का लैंडमार्क आराम से टच कर जाएगी. इसके साथ ही 'द केरल स्टोरी' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म भी बन जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement