scorecardresearch
 

'द कश्मीर फाइल्स' से 'उरी' तक... लिमिटेड बजट में बनी इन फिल्मों ने की धमाकेदार कमाई, क्या 'द केरल स्टोरी' भी करेगी कमाल?

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में शानदार कमाई कर रही है. तीन ही दिन में फिल्म ने ऐसा कलेक्शन किया है कि इसके लिए 100 करोड़ का आंकड़ा बहुत दूर नहीं रहा. पिछले 10 साल में 'कहानी' 'उरी' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी कई लिमिटेड बजट वाली फिल्मों ने जोरदार कमाई की है. आइए बताते हैं इन फिल्मों के बारे में.

Advertisement
X
अनुपम खेर, अदा शर्मा, विक्की कौशल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
अनुपम खेर, अदा शर्मा, विक्की कौशल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

केरल में लड़कियों को ISIS जैसे खूंखार आतंकवादी संगठन में रिक्रूट करने की कहानी दिखाने का दावा करती 'द केरल स्टोरी' बहुत चर्चा में है. एक तरफ फिल्म को लेकर जबरदस्त विरोध चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ 'द केरल स्टोरी' को बैन करने की मांग भी उठ रही है और तमिलनाडु में तो थिएटर्स ने ही फिल्म दिखाने से मना कर दिया है. 

Advertisement

मगर इन सभी विवादों से मिली चर्चा ने जनता में 'द केरल स्टोरी' को लेकर ऐसी अवेयरनेस फैला दी है कि थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ खूब पहुंच रही है. अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने पहले ही दिन 8 करोड़ रुपये की कमाई करके सभी को चौंका दिया. लॉकडाउन के बाद से जहां बड़ी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिखी हैं, वहीं 'द केरल स्टोरी' जमकर कमाई कर रही है.

'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड यानी पहले 3 दिन में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'द केरल स्टोरी' 35 से 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. फिल्म का पहले वीकेंड में ही 35 करोड़ कमा लेना ये तय कर रहा है कि इसकी कमाई जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. 

Advertisement

'द केरल स्टोरी' उन फिल्मों की लीग में शामिल होने जा रही है जिनका बजट लिमिटेड था और इनमें इंडस्ट्री के पॉपुलर बड़े नाम भी नहीं थे. लेकिन फिर भी सिर्फ कंटेंट के भरोसे इन फिल्मों ने दर्शकों को थिएटर्स में खूब खींचा और 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. आइए बताते हैं 2012 के बाद आई ऐसी ही बॉलीवुड फिल्मों के बारे में:   

कहानी (2012) 

'कहानी' में विद्या बालन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

इंडिया की सबसे दमदार एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं विद्या बालन इस सस्पेंस थ्रिलर की स्टार थीं. 2012 वो दौर था जब वुमेन सेंट्रिक फिल्मों का कलेक्शन बहुत ज्यादा नहीं रहता था. लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 करोड़ के बजट में बनी 'कहानी' की कमाई ने सभी को चौंका दिया. जहां इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 51 करोड़ से ज्यादा रहा, वहीं इसका ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन 104 करोड़ से ज्यादा था. 
  
आशिकी 2 (2013) 

'आशिकी 2' में आदित्य रॉय कपूर, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस आइकॉनिक लव स्टोरी का बजट 15 से 20 करोड़ रुपये बताया जाता है. लोगों को प्लेलिस्ट में कई यादगार देने वाली 'आशिकी 2' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 109 करोड़ रुपये से ज्यादा था. जबकि इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 78.42 करोड़ रुपये रहा. 

Advertisement

एक विलेन (2014) 

'एक विलेन' पोस्टर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अपनी ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग किरदारों में कॉमेडी करते नजर आए रितेश देशमुख को विलेन के रोल में भला कौन इमेजिन कर सकता था. ऊपर से एक्शन भरे खूंखार रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्दधा कपूर की ट्रेजिडी भरी लव स्टोरी ने ऐसा माहौल बनाया कि थिएटर्स हाउसफुल चलने लगे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 39 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 105 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 153 करोड़ था. 

तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (2015) 

'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना रनौत, आर माधवन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कंगना रनौत के एक्टिंग टैलेंट पर कभी किसी ओ शक नहीं रहा. लेकिन आर माधवन के साथ उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका कर सकती है ये किसी ने नहीं सोचा था. 39 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने इंडिया में 150 करोड़ से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 250 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था. 

पिंक (2016) 

'पिंक' में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तापसी पन्नू स्टारर इस फिल्म की कहानी एक सोशल सब्जेक्ट पर थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन का स्पेशल रोल था. लेकिन 29 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म से, वर्ल्डवाइड 108 करोड़ कमाने की उम्मीद तो किसी को भी नहीं थी. इंडिया में फिल्म का नेट कलेक्शन 65 करोड़ रुपये से ज्यादा था. 

Advertisement

सीक्रेट सुपरस्टार (2017) 

'सीक्रेट सुपरस्टार' में जयरा वसीम (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

जयरा वसीम ने एक बच्ची के सपने को स्क्रीन पर इस तरह जिया कि फिल्म देखकर शायद ही कोई इमोशनल न हुआ हो. आमिर खान के कैमियो ने फिल्म को एक्स्ट्रा चर्चा दिलाई और 15 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने इंडिया में 63 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर डाली. लेकिन असली खेल फिल्म के चीन में रिलीज होने पर हुआ. 'सीक्रेट सुपरस्टार' चीन में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हुई और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ. 

हिंदी मीडियम (2017) 

'हिंदी मीडियम' में इरफान खान, सबा कमर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

सॉलिड एक्टर इरफान खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर की ये फिल्म एजुकेशन सिस्टम पर बेहतरीन व्यंग्य थी. लेकिन सोशल मैसेज पर बनी इस फिल्म से 23 करोड़ करोड़ के बजट में, 70 करोड़ कमाने की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 108 करोड़ से ज्यादा रहा था. 

स्त्री (2018)

'स्त्री' में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्त्री' बॉलीवुड के लिए हॉरर-कॉमेडी बनाने का एक सबक लेकर आई. लोगों को 'स्त्री' ने इतना एंटरटेन किया कि 24 करोड़ के रिपोर्टेड बजट के बदले 130 करोड़ रुपये तो इंडिया में ही कमा डाले. वर्ल्डवाइड 'स्त्री' का ग्रॉस कलेक्शन 171 करोड़ पहुंच गया था. 

Advertisement

अंधाधुन (2018) 

'अंधाधुन' में आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

रिपोर्ट्स बताती हैं कि आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 32 करोड़ रुपये में बनी थी. तब्बू की परफॉरमेंस देखने के बाद तो लोग एक बार फिर से उनके फैन हो गए. श्रीराम राघवन की शानदार स्टोरी टेलिंग को ऑडियंस ने भी सलाम किया और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 114 करोड़ रुपये हो गया. इंडिया में ही फिल्म का नेट कलेक्शन 75 करोड़ रुपये के करीब था. 

बदला (2019) 

'बदला' में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन का हिट कॉम्बो 'पिंक' के बाद, 'बदला' के साथ पर्दे पर आया. 'कहानी' जैसी आइकॉनिक फिल्म देने वाले सुजॉय घोष ने एक बार फिर से 37 करोड़ के सीमित बजट में, वर्ल्डवाइड 137 करोड़ कमाने वाली फिल्म डिलीवर की. इंडिया में ही फिल्म की कमाई 88 करोड़ रुपये हु थी.  

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (2019) 

'उरी' में विक्की कौशल (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

विक्की कौशल को स्टारडम और बॉलीवुड को आर्मी पर बनी बेहतरीन कहानी देने वाली 'उरी' का बजट 25 करोड़ रुपये बताया जाता है. रियल घटनाओं से इंस्पायर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और सिर्फ इंडिया में ही 245 करोड़ रुपये कमा डाले. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 338 करोड़ से ज्यादा था. 

Advertisement

द कश्मीर फाइल्स (2022) 

'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अनुपम खेर स्टारर ये फिल्म इस बात का सबक थी कि अगर आपकी कहानी जनता को अपील कर जाए तो बिना किसी बड़े स्टार के भी जोरदार कमाई की जा सकती है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि विवेक अग्निहोत्री ने 15 से 25 करोड़ रुपये के बजट में 'द कश्मीर फाइल्स' बनाई थी. सिर्फ 3.55 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने इंडिया में 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया. कश्मीरी पंडितों का दर्द दिखाने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' ने वर्ल्डवाइड 340 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 

'द केरल स्टोरी' को अभी थिएटर्स में 3 ही दिन हुए हैं और ये 35 करोड़ रुपये कमा चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को भी फिल्म की कमाई ज्यादा नीचे नहीं गिरेगी. ऐसे में 100 करोड़ का आंकड़ा तो 'द केरल स्टोरी' की रेंज में नजर आ ही रहा है, साथ ही नजरें इस बात पर भी लगी हैं कि फिल्म की कुल कमाई कहां तक पहुंचती है. 

Advertisement
Advertisement