scorecardresearch
 

द केरल स्टोरी: हमें लगा था लड़कियों की परेशानियों पर बात होगी, 32000 पर डिबेट नहीं, बोले डायरेक्टर

फिल्म पर बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा, 'मेरी मां और दादी दोनों केरल से हैं. मैं मलयाली हूं. हमने केरल को बेहद खूबसूरती से फिल्म में दिखाया है. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पूरा केरल ही बुरा है. ट्रेलर देखने के बाद लोग फातिमा के किरदार में मुझे बहुत प्यार दे रहे हैं.'

Advertisement
X
द केरल स्टोरी
द केरल स्टोरी

5 दिन पहले फिल्म 'द केरल स्टोरी' का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज किया गया. ये कहानी है उन लड़कियों की जो बनना तो नर्स चाहती थीं, लेकिन ISIS की आतंकवादी बन गईं. उनका धर्म परिवर्तन किया गया. केरल की हिंदू और क्रिश्चियन लड़कियों को लव जिहाद के ट्रैप में फंसाकर मुस्लिम बनाया गया. फिल्म को सुदीप्तो सेन ने बनाया है. इसकी लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा हैं और इसे विपुल अमृतलाल शाह प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर रिलीज के बाद ही फिल्म को लेकर विवाद हो रहा है. 

Advertisement

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी 'द केरल स्टोरी' पर ऐतराज जताया है. शशि थरुर का कहना है कि केरल में 32000 महिलाओं ने इस्लाम कबूला. इस दावे को साबित करने के लिए सबूत जमा करें और एक करोड़ रुपये ले जाएं. वहीं अब इंडिया टुडे संग बातचीत में 'द केरल स्टोरी' के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने फिल्म का विरोध करने वालों को जवाब दिया है. 

पूरा केरल बुरा नहीं है
फिल्म पर बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा, 'मेरी मां और दादी दोनों केरल से हैं. मैं मलयाली हूं. हमने केरल को बेहद खूबसूरती से फिल्म में दिखाया है. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पूरा केरल ही बुरा है. ट्रेलर देखने के बाद लोग फातिमा के किरदार में मुझे बहुत प्यार दे रहे हैं. मुझे कई लोगों के स्क्रीनशॉट्स आ रहे हैं, जिसमें ट्रेलर की काफी तारीफ हो रही है. मैं इतना ही कहूंगी कि जब आप फिल्म देखेंगे, तो खुद को उससे कनेक्ट कर पाएंगे. '

Advertisement

अदा कहती हैं, 'मैं पीड़ित लड़कियों से मिली हूं. कई बार शूट के दौरान मैंने उनकी कहानी को महसूस किया और डर गई. '  एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं निगेटिविटी पर ध्यान नहीं देती हूं. सोशल मीडिया पर लोग प्यार दे रहे हैं. सुदीप्तो सर मेरी परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं. इससे ज्यादा मुझे क्या चाहिए.'

नंबर पर क्यों कर रहे हैं फोकस?
फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने शशि थरूर के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं बंगाली हूं, लेकिन 20 सालों से यहां आ रहा हूं.  मैं यही कहूंगा कि पहले आप फिल्म देखो. आप इस पर फोकस ना करें कि 32000 नंबर कहां से आए. मैं चाहूंगा कि आप उन लड़कियों की फैमिली से बात करें, जिन्होंने सुसाइड किया. एक लड़की का गैंगरेप भी हुआ.'

'अगर आप 3200 नबंर में बिजी हैं, तो प्लीज पहले फिल्म देखें. मैं 7 साल से इस सब्जेक्ट पर काम कर रहा हूं. मुझे मेरे काम के लिए नेशनल अवॉर्ड दिया गया. मैं 2014 से इस पर काम कर रहा हूं. विपुल जी ने फिल्म पर पैसे लगाए. इससे पहले कोई फिल्ममेकर पैसे लगाने को तैयार नहीं था. विपुल जी ने जब कहानी सुनी, तो उनकी की आंखों में आंसू थे. 'मैं चाहूंगा कि आप उस लड़की से बात करें, जो अफगानिस्तान की जेल में है. आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. जब फिल्म देखेंगे, तो खुद इसके लिए लोगों की सोच बदल जाएगी.'

Advertisement

होटल में हुआ था अटैक 
सुदीप्तो सेन ने आगे फिल्म पर बात करते हुए कहा, 'जब हम केरल के कन्नूर में थे, तो होटल में हम पर अटैक किया गया. ये अटैक किसने किया, कौन हैं वो लोग? हम पुलिस के पास इसलिए नहीं गए, क्योंकि चीजों को ज्यादा नहीं बढ़ाना नहीं चाहते थे.' डायरेक्टर ने कहा कि हम सिर्फ अटैक ही नहीं हुआ, बल्कि अदा को धमकी भरे मैसेज भी भेजे गए. हम फिल्म को लेकर अपना 100 प्रतिशत देते हैं. हम लोग जब कोई भी फिल्म बनाते हैं, तो पॉजिटिविटी के साथ बनाते हैं. 

केरल के खिलाफ कुछ नहीं है
वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, 'जो लोग सिर्फ केरल के नाम पर हंगामा कर रहे हैं, वो बता सकते हैं कि शूटआउट एट लोखंडवाला में सिर्फ 'लोखंडवाला' को क्यों फोकस किया गया? कोई भी फिल्म देख ले, उसमें केरल के खिलाफ कुछ नहीं है.' फिल्म को लेकर हो रही राजनीति पर जबाव देते हुए उन्होंने कहा, 'जब अतीक अहमद का मर्डर हुआ, तो क्या हम मुस्मिल के खिलाफ हुए. मैं आतंकवादी लोगों के खिलाफ हैं. ना कि मुस्लिम के खिलाफ हूं.' 

विपुल शाह ने सारे विवादों के जवाब में बार-बार यही कहते रहे, 'आप फिल्म देखें, उसके बाद कुछ कहें. आप हर सीन से खुश होंगे. इस मूवी में कुछ फेक नहीं है. कुछ गलत नहीं है. हमने हर सीन में सच्चाई पेश की है. जो लोग साउथ केरल में रहे हैं, उन्हें जाकर फिल्म जरूर देखना चाहिए.'

Advertisement

प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने ये भी कहा, 'हमें नहीं लगा था कि 32000 पर डिबेट होगी. हमें लगा था कि लड़कियों की परेशानियों पर बात होगी. ये बहुत दुख की बात है कि ऐसी बातें हो रही हैं. सच कहूं तो ये नंबर उससे भी ज्यादा है.अगर फिल्म देखने के बाद भी कोई सवाल होता है, तो मैं इसका जवाब दूंगा.'

ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म के टाइटल या कहानी पर विवाद हो रहा है. इससे पहले भी इंडस्ट्री में कई फिल्मों पर घमासान हो चुका है. 'द केरल स्टोरी' 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 

 

Advertisement
Advertisement