scorecardresearch
 

'द केरल स्टोरी' ने दमदार कमाई से पास किया मंडे टेस्ट, सॉलिड कलेक्शन के बावजूद नहीं कर पाएगी 'द कश्मीर फाइल्स' की बराबरी!

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. पहले वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन करके सभी को सरप्राइज कर दिया. मगर माना जा रहा था, कि फिल्म का असली टेस्ट सोमवार को होगा. अब मंडे कलेक्शन की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'द केरल स्टोरी' ने इस टेस्ट में भी जोरदार परफॉरमेंस दी है.

Advertisement
X
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'द केरल स्टोरी' में अदा शर्मा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

'द केरल स्टोरी' थिएटर्स में ऐसी कमाई कर रही है जिसकी उम्मीद रिलीज से पहले किसी को नहीं थी. विवादों के कारण लगातार चर्चा में बनी हुई इस फिल्म ने पहले दिन के ओपनिंग कलेक्शन से ही सभी को हैरान करना शुरू कर दिया. लिमिटेड बजट और बड़े एक्टर्स के बिना भी 'द केरल स्टोरी' को लेकर जिस तरह का माहौल बना, वो बॉक्स ऑफिस के लिए शानदार नतीजे लेकर आ रहा है. 

Advertisement

'द केरल स्टोरी' ने ओपनिंग वीकेंड यानी पहले तीन दिन में ही, इंडिया में 35 करोड़ रुपये से ज्यादा नेट कलेक्शन कर डाला. लॉकडाउन के बाद से कई बड़े एक्टर्स की चर्चित फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर इस तरह की ग्रोथ नहीं मिली है. शुक्रवार के 8 करोड़ रुपये के मुकाबले शनिवार को फिल्म ने ऑलमोस्ट 40% ज्यादा कमाई की. जबकि रविवार को इसका कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले दोगुना होकर 16 करोड़ रुपये पहुंच गया. 

थिएटर्स में जनता का प्यार एन्जॉय कर रही 'द केरल स्टोरी' ने पहले 3 दिन जो शानदार कमाई की, उसका असली टेस्ट मंडे को होना था. फिल्म बिजनेस में इंटरेस्ट लेने वाले इस बात पर नजर रखे हुए थे कि सोमवार को फिल्म का कलेक्शन कितना गिरता है. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'द केरल स्टोरी' ने एक बार फिर बेहतरीन कमाई की है. 

Advertisement

'द केरल स्टोरी' का मंडे कलेक्शन 
अदा शर्मा की फिल्म ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपने पैर पूरी मजबूती के साथ जमाए रखे. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को 'द केरल स्टोरी' का कलेक्शन 10.07 करोड़ रुपये पहुंचा है. रविवार के मुकाबले फिल्म की कमाई 40% से भी कम गिरी है. ये इस बात का इशारा है कि हफ्ते के आने वाले दिनों में भी 'द केरल स्टोरी' का जलवा थिएटर्स में बरकरार रहने वाला है. 

'द केरल स्टोरी' नहीं बन पाएगी 'द कश्मीर फाइल्स'
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने बॉक्स ऑफिस पर कई सालों बाद एक कारनामा किया जिससे बड़े-बड़े ट्रेड एक्सपर्ट्स हैरान रह गए. अनुपम खेर स्टारर फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई से, चार गुना ज्यादा कलेक्शन चौथे दिन यानी सोमवार को किया था. शुक्रवार को 'द कश्मीर फाइल्स' को जहां 3.55 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी, वहीं सोमवार को इसका कलेक्शन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा था. रविवार को 15.10 करोड़ का कलेक्शन करने वाली 'द कश्मीर फाइल्स' ने, सोमवार को 15.05 करोड़ रुपये कमाए. यानी मंडे को फिल्म की कमाई में आई गिरावट नहीं के बराबर थी. 

'द केरल स्टोरी' की तुलना लगातार 'द कश्मीर फाइल्स' से की जा रही है. आंकड़े ये भी कहते हैं कि पहले तीन दिन में अदा शर्मा की फिल्म ने 'द कश्मीर फाइल्स' से बेहतर कमाई की. अनुपम खेर की फिल्म का ओपनिंग वीकेंड 27 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आया था. जबकि 'द केरल स्टोरी' का पहला वीकेंड 35 करोड़ से थोड़ा ज्यादा रहा. मगर मंडे के बाद दोनों फिल्मों के कलेक्शन में ज्यादा अंतर नहीं बचा है. 4 दिन में 'केरल स्टोरी' का कलेक्शन ऑलमोस्ट 46 करोड़ रुपये पहुंचा है. जबकि 'द कश्मीर फाइल्स' ने 4 दिन में 42 करोड़ कमा लिए थे, जो फिल्म के अद्भुत मंडे कलेक्शन का कमाल था. 

Advertisement

मंगल को 'द केरल स्टोरी' के साथ होगा खेल 
'द कश्मीर फाइल्स' के बॉक्स ऑफिस सफर में जो कभी न देखे गए रिकॉर्ड बने, उनमें से एक ये भी है कि फिल्म ने मंगलवार को सोमवार से भी तगड़ा कलेक्शन किया था. 'द कश्मीर फाइल्स' ने पहले मंगलवार को 18 करोड़ कमाए थे. एडवांस बुकिंग और ट्रेंड के आधार पर लगाए जा रहे अनुमान कहते हैं कि 'द केरल स्टोरी' भी मंगलवार को अच्छा कलेक्शन कर सकती है. लेकिन इसके लिए 'द कश्मीर फाइल्स' की 5 दिन की कमाई पार कर पाना लगभग नामुमकिन है. 

'द केरल स्टोरी' को जनता खूब प्यार तो दे रही है, मगर कहानी का ट्रीटमेंट सही न होने और स्क्रीनप्ले में दिक्कतें होने की वजह से इसकी आलोचना भी खूब हुई है. यही वजह है कि हफ्ते के बीच में 'द केरल स्टोरी' की ग्रोथ उतनी जबरदस्त नहीं होने वाली. अभी तक के ट्रेंड के हिसाब से अदा शर्मा की फिल्म 100 करोड़ तक बहुत आराम से पहुंचती दिख रही है. इसका 150 करोड़ तक कमा लेना भी कोई बड़ी बात नहीं होगी. मगर 'द केरल स्टोरी' से ये उम्मीद तो नहीं ही रखी जा सकती कि ये 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह सिर्फ इंडिया में ही 250 करोड़ और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर पाएगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement