scorecardresearch
 

डायरेक्टर शशि रंजन बना रहे ऋतिक-राकेश रोशन की जिंदगी पर डॉक्यूमेंट्री, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

अब इंडस्ट्री के सुपरस्टार रोशन परिवार पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज आने वाली है. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में 'द रोशन्स' में ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन के साथ-साथ दादा रोशन लाल और चाचा राजेश रोशन की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी और लेगेसी को दिखाया जाने वाला है.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, राजेश रोशन
ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, राजेश रोशन

कुछ वक्त पहले बॉलीवुड की टॉप राइटिंग जोड़ी रहे सलीम खान और जावेद अख्तर के करियर पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज हुई थी. इस सीरीज का नाम था- 'एंग्री यंग मेन'. अब इंडस्ट्री के सुपरस्टार रोशन परिवार पर एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज आने वाली है. नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में 'द रोशन्स' में ऋतिक रोशन और उनके पिता राकेश रोशन के साथ-साथ दादा रोशन लाल और चाचा राजेश रोशन की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जर्नी और लेगेसी को दिखाया जाने वाला है.

Advertisement

रोशन परिवार पर बन रही डॉक्यूमेंट्री सीरीज

इस नई डॉक्यू-सीरीज का पोस्टर नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिशियल पेज पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है- उस परिवार की लेगेसी का बढ़िया सफर जिसने हिंदी सिनेमा को म्यूजिक, जादू और कभी न भूल पाने वाले पल दिए. द रोशन्स जल्द आ रहा है, नेटफ्लिक्स पर.' वहीं रोशन परिवार ने भी इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज को लेकर उत्साह जताया है. उन्होंने कहा- 'हम नेटफ्लिक्स के साथ हाथ मिलाने और हमारी जिंदगी को दिशा देने वाली अनकही कहानियों को सुनाने को लेकर उत्साहित हैं. ये प्लेटफॉर्म हमें दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचने का मौका देता है. ये हमारा सौभाग्य है कि हमें दर्शकों को अपना सफर दिखाने का मौका मिला.'

बॉलीवुड के वेटेरन डायरेक्टर शशि रंजन इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज का निर्देशन कर रहे हैं. तो वहीं राकेश रोशन के साथ मिलकर शशि रंजन इसे को-प्रोड्यूस भी करेंगे. सीरीज में रोशन परिवार के सदस्यों के साथ-साथ उनसे जुड़े इंडस्ट्री के उनके दोस्तों, साथियों और करीबियों को दिखाया जाएगा. सभी रोशन परिवार के सितारों और उनकी लेगेसी को लेकर बात करते नजर आएंगे.

Advertisement

इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में रोशन लाल नागरथ उर्फ रोशन साहब के इंडस्ट्री में सफर और जिंदगी के स्ट्रगल को दिखाया जाएगा. रोशन साहब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के माइस्ट्रो और म्यूजिकल लेजेंड माने जाते हैं. उन्होंने ही राकेश रोशन, राजेश रोशन और ऋतिक रोशन के लिए मनोरंजन की दुनिया का रास्ता खोला था, जिसपर तीनों चले हैं. खबरों की मानें तो इस सीरीज में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा जोनस और शाम कौशल नजर आएंगे. इस सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान होना अभी बाकी है. इसे लेकर फैंस का उत्साह अभी से आसमान छू रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement