scorecardresearch
 

विक्रांत की 'द साबरमती रिपोर्ट' हुई पोस्टपोन, सामने आई नई रिलीज डेट, इस दिन देगी दस्तक

'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर पावरफुल, इंटेंस होने के साथ ही ग्रिपिंग भी था. इस टीजर ने दर्शकों को सालों पुरानी इस कहानी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए बेसब्र कर दिया था. पहले ये फिल्म 3 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है.

Advertisement
X
एक्टर विक्रांत मैसी
एक्टर विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है. इस फिल्म में 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटना और उसके बाद की कहानी को दिखाया जाने वाला है. फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले ही आया था, जिसमें उस वक्त की छोटी-सी झलक दिखाई गई थी. इस झलक ने दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर दिया था. 

Advertisement

बदल गई फिल्म की डेट

'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर पावरफुल, इंटेंस होने के साथ ही ग्रिपिंग भी था. इस टीजर ने दर्शकों को सालों पुरानी इस कहानी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए बेसब्र कर दिया था. पहले ये फिल्म 3 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है. मेकर्स ने अब घोषणा की है कि फिल्म 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मेकर्स की तरफ से कहा गया है कि उन्हें भारत में आचार संहिता के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए उन्होंने फिल्म को 2 अगस्त को फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया है.

कुछ वक्त पहले आया था टीजर

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में साबरमती एक्सप्रेस में हुई दुखद घटना के 22 साल बाद तक लोगों के नजरों को दिखाया जाने वाला है. इसका टीजर आते ही फिल्म लोगों के बीच में एक चर्चा का विषय बन गई थी. टीजर में एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा को दमदार रोल्स में दिखाया गया था. तीनों मिलकर सच को सामने लाने की कोशिश करते दिखेंगे. विक्रांत का किरदार किसी भी हाल में सच को देश के सामने रखकर लोगों का पर्दाफाश करने की जद्दोजहद में लगा हुआ.

Advertisement

इस टीजर की शुरुआत अयोध्या जा रही साबरमती ट्रेन में बैठे भक्तों से होती है. इसके बाद ट्रेन पर पथराव होते देखा जाता है. फिर आप रिद्धि और विक्रांत के किरदारों को देखते हैं. दोनों न्यूज के बारे में बात कर रहे हैं. यहीं से भागदौड़ की शुरुआत होती है. विक्रांत मैसी के साथ राशि खन्ना भी पर्दे के पीछे की कहानी का पीछा कर रही हैं. टीजर के डायलॉग और विजुअल्स इसका असर और भी बढ़ते हैं.

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिविजन बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रेजेंट, ए विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन, की 'द साबरमती रिपोर्ट' को रंजन चंदेल ने डायरेक्ट किया है. इसे शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement