scorecardresearch
 

'मैं हिंदू हूं किसी धर्म पर कभी कमेंट नहीं करूंगी', The Sabarmati Report की रिलीज से पहले बोलीं एकता कपूर

मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को बनाने पर बात की. एकता कपूर ने साफ किया कि उन्होंने पिक्चर को बनाने में किसी के सपोर्ट की मांग नहीं की, न ही वो किसी विंग से जुड़ी हुई हैं.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर 6 नवंबर को किया गया. मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को बनाने पर बात की. एकता कपूर ने साफ किया कि उन्होंने पिक्चर को बनाने में किसी के सपोर्ट की मांग नहीं की, न ही वो किसी विंग से जुड़ी हुई हैं. प्रोड्यूसर ने इस बात पर भी जोर दिया कि वो किसी भी धर्म पर फिल्म के जरिए वार नहीं कर रही हैं. एकता का कहना है कि वो धर्मनिरपेक्ष हैं और उनका फोकस सच को दिखाने पर है कि 2002 में गोधरा में आखिर क्या हुआ था.

Advertisement

एकता कपूर बोलीं- मैं हिंदू हूं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकता कपूर से पूछा गया कि फिल्म को बनाने पर क्या उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसे लेकर बातचीत की थी, क्योंकि 2002 में जब ये हादसा हुआ तब मोदी ही गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. एकता ने साफ किया कि उन्होंने मोदी या सरकार किसी का भी सपोर्ट इस प्रोजेक्ट के लिए नहीं मांगा था. उन्होंने कहा, 'मैं किसी विंग से नहीं जुड़ी हुई हूं. मेरे लिए ये सिर्फ सच्चाई ही विंग है.'

'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की रिलीज डेट 15 नवंबर है. इसका क्लैश महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से हो रहा है. इस बारे में पूछे जाने पर एकता ने कहा कि फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान बहुत पहले कर दिया गया था. इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. चीजों को गलत तरह से लिया जा रहा है. इसके अलावा एकता ने ये भी साफ किया कि वो अपनी फिल्म के जरिए किसी भी धर्म पर निशान नहीं साध रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं एक हिंदू हूं, जिसका मतलब है कि मैं धर्म निरपेक्ष हूं. मैं किसी भी धर्म पर कभी कोई कमेंट नहीं करूंगी क्योंकि मैं हिंदू हूं.' साथ ही एकता कपूर ने सेंसरशिप के बारे में पूछे जाने पर ये भी कहा कि उन्हें किसी का डर नहीं है.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ऐलान कुछ वक्त पहले हुआ था. फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया गया था. इसमें मेकर्स ने दर्शकों से वादा किया था कि 27 फरवरी 2002 को साबरमती एक्सप्रेस में हुए हादसे का सच बताया जाएगा. ये हादसा गुजरात के गोधरा के पास हुआ था. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और ऋद्धि डोगरा ने काम किया है. इस फिल्म के डायरेक्टर धीरज सरना हैं. शोभा कपूर, एकता कपूर, आमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने 'द साबरमती रिपोर्ट' को प्रोड्यूस किया है. 15 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement