scorecardresearch
 

फीकी कमाई के बाद 'द वैक्सीन वॉर' ने आजमाया 'जवान' वाला पैंतरा, फिर भी नहीं हुआ कुछ खास फायदा

'द वैक्सीन वॉर' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी दमदार हिट दे चुके विवेक अग्निहोत्री की ये नई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही. पहले 3 दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत ठंडी रही. रविवार को मेकर्स ने टिकट पर खास ऑफर भी निकाला, लेकिन इसका भी कुछ खास फायदा नहीं हो रहा.

Advertisement
X
'द वैक्सीन वॉर' पोस्टर
'द वैक्सीन वॉर' पोस्टर

विवेक अग्निहोत्री की लेटेस्ट फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' थिएटर्स में आ चुकी है. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. कोविड 19 महामारी और इससे बचाने वाली वैक्सीन की खोज पर बनी इस फिल्म की चर्चा तो काफी थी. मगर 'द वैक्सीन वॉर' को बहुत सॉलिड रिव्यूज नहीं मिले और जनता में भी फिल्म को लेकर बहुत खास एक्साइटमेंट नहीं नजर आया. 

Advertisement

थिएटर्स में जिस दिन 'द वैक्सीन वॉर' रिलीज हुई, उसी दिन 'फुकरे 3' भी रिलीज हुई. इन दोनों के साथ साउथ की तीन फिल्में भी हिंदी डबिंग के साथ गुरुवार को थिएटर्स में पहुंचीं- चंद्रमुखी 2, मार्क एंटनी और स्कंदा. जबकि, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' अभी भी दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. 

जहां 'फुकरे 3' ने दमदार शुरुआत की है और 'जवान' अब भी जोरदार कमाई कर रही है. वहीं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म समेत बाकी सभी फिल्मों का हाल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं है. 'द वैक्सीन वॉर' के मेकर्स ने रविवार को फिल्म के टिकट पर एक खास ऑफर भी निकाला. लेकिन इससे भी फिल्म की कमाई में फायदा नहीं होता दिख रहा.

पहले 3 दिन कमजोर रही 'द वैक्सीन वॉर' 
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने गुरुवार को सिर्फ 85 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया. शुक्रवार को इसकी कमाई में बहुत जरा सी ग्रोथ हुई और कमाई 90 लाख तक पहुंची. शनिवार को फिल्म की कमाई में 90% का बड़ा जंप तो नजर आया, लेकिन इसने फिल्म को तीसरे दिन 1.75 करोड़ रुपये तक ही पहुंचाया. 3 दिन में 'द वैक्सीन वॉर' 3.5 करोड़ रुपये ही कमा पाई. 

Advertisement

रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म करीब 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस हिसाब से फिल्म की शुरुआत काफी फीकी रही. लेकिन अब 'द वैक्सीन वॉर' के मेकर्स एक ऐसा ऑफर लेकर आए है जो छुट्टी के दिन थिएटर्स में एंटरटेनमेंट खोजने वाली जनता को अपील कर सकता है. 

'द वैक्सीन वॉर' के टिकट पर 'जवान' जैसा ऑफर 
रविवार को 'द वैक्सीन वॉर' के मेकर्स ने अपनी फिल्म के टिकट पर एक खास ऑफर देने की अनाउंसमेंट की. 'द वैक्सीन वॉर' के टिकट पर ये ऑफर रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी वाले दिन, सोमवार के लिए दिया गया. विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी शेयर करते हुए बताया कि इन दो दिनों में ऑनलाइन टिकट बुक करने पर एक के साथ एक फ्री का ऑफर रहेगा. यानी शनिवार के मुकाबले रविवार और सोमवार को 'द वैक्सीन वॉर' का टिकट आधे दाम में मिलेगा. 

ऐसा ही ऑफर हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लिए भी अनाउंस हुआ था. हालांकि 'जवान' के टिकट पर एक के साथ एक फ्री का ये ऑफर गुरुवार, शुक्रवार और रविवार के लिए ही था. 'जवान' की कमाई पर तो टिकट के इस ऑफर का असर साफ नजर आया और फिल्म की कमाई के साथ-साथ फुटफॉल भी बढ़े. शाहरुख की फिल्म चौथे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई कर रही है. लेकिन 'द वैक्सीन वॉर' को टिकट के इस ऑफर से भी कुछ खास फायदा नहीं नजर आ रहा है.

Advertisement

रविवार को 'द वैक्सीन वॉर' की कमाई  
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शनिवार के मुकाबले रविवार को 'द वैक्सीन वॉर' के कलेक्शन में बहुत खास जंप नहीं आया. चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है. यानी शनिवार के मुकाबले, रविवार को कलेक्शन 20% के करीब ही बढ़ा है. कलेक्शन में ये जंप ऐसा नहीं दिखता, जिसे टिकट के ऑफर का फायदा कहा जा सके. 

इस समय फिल्म को किसी ऑफर से ज्यादा पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ की जरूरत है, जो नहीं नजर आ रहा. एक के दाम में दो टिकट का ऑफर सोमवार के लिए भी है और ये देखना दिलचस्प होगा कि नेशनल हॉलिडे के दिन इस ऑफर से फिल्म को को कितना फायदा होता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement