scorecardresearch
 

राजकुमार ने प्रियंका के साथ साझा किया अपना वर्क एक्सपीरियंस, कहा- उनके काम का मुरीद हूं

राजकुमार राव ने कहा- प्र‍ियंका असाधारण हैं. वे बहुत ही चिल्ड आउट पर्सन हैं, एक ऐसी ग्लोबल स्टार जिन्होंने सेट पर कभी इसका एहसास नहीं होने दिया. मैं उनके काम का हमेशा मुरीद रहा हूं.

Advertisement
X
राजकुमार राव-प्र‍ियंका चोपड़ा (द व्हाइट टाइगर)
राजकुमार राव-प्र‍ियंका चोपड़ा (द व्हाइट टाइगर)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव पहली बार बॉलीवुड एक्ट्रेस और ग्लोबल आइकन प्र‍ियंका चोपड़ा के साथ फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें राजकुमार और प्र‍ियंका की केमिस्ट्री अच्छी लग रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में राजकुमार ने फिल्म में अपनी को-स्टार प्र‍ियंका के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया है. 

Advertisement

Etimes को दिए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने कहा- ''प्र‍ियंका असाधारण हैं. वे बहुत ही चिल्ड आउट पर्सन हैं, एक ऐसी ग्लोबल स्टार जिन्होंने सेट पर कभी इसका एहसास नहीं होने दिया. मैं उनके काम का हमेशा मुरीद रहा हूं. दिग्गज कलाकारों के साथ काम करना मजेदार होता है और प्र‍ियंका के साथ काम करके ऐसा ही लगा. उन्होंने कुछ सीन्स में मेरी मदद भी की. मैं उनके साथ और भी काम करना चाहता हूं और उम्मीद है ऐसा जल्द होगा.'' 

इस द‍िन र‍िलीज हो रही है फ‍िल्म 

वहीं प्र‍ियंका ने भी फिल्म के एक्टर आदर्श गौरव के बारे में तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा कि बलराम के किरदार में आदर्श गौरव ने बेहतरीन काम किया है और वे एक अव‍िश्वनीय प्रतिभा हैं. बता दें द व्हाइट टाइगर नेटफ्ल‍िक्स पर 22 जनवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में प्र‍ियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव अहम किरदार निभा रहे हैं.  

Advertisement

देखें आजतक लाइव TV

द व्हाइट टाइगर के बाद ये है राजकुमार की अपकमिंग फ‍िल्म 

वहीं बात करें राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में उनकी फिल्म छलांग रिलीज हुई थी. फिल्म में उन्होंने नुसरत भरुचा के साथ काम किया था. इसके अलावा राजकुमार राव ने भूमि पेडनेकर के साथ अपनी आने वाली एक और फिल्म ''बधाई दो'' की शूट‍िंग शुरू कर दी है. 

 

Advertisement
Advertisement