सुपरस्टार सलमान खान का नाम बॉलीवुड में ईद का पर्यायवाची बन चुका है. बहुत सारे फैन्स के लिए तो तबतक ईद होती ही नहीं, जबतक सलमान की फिल्म थिएटर्स में न लगी हो. मगर सलमान की गैरमौजूदगी में बॉलीवुड से दो बड़े हीरोज ईद पर जनता को एंटरटेनमेंट देने के लिए तैयार बैठे थे. मगर इन दोनों की फिल्मों को लेकर जो माहौल है, उसमें बड़ा कन्फ्यूजन नजर आ रहा है.
यहां बात हो रही है अक्षय कुमार और अजय देवगन की. अक्षय की टाइगर श्रॉफ के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय की 'मैदान' 10 अप्रैल, बुधवार के लिए शिड्यूल थीं. मगर अब दोनों ही फिल्मों को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उससे जनता शायद ही तय कर पाएगी कि इनमें से किस फिल्म को लेकर एक्साइटेड होना है. असल में दोनों फिल्मों को लेकर काफी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. आइए बताते हैं कैसे...
टल गईं दोनों फिल्में
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' दोनों फिल्मों के टलने की अनाउंसमेंट सामने आई है. जैसा कि सब जानते हैं, ईद कब मनाई जाएगी ये चांद की पोजीशन पर डिपेंड करता है. तो इधर चांद का हिसाब बुधवार की बजाय गुरुवार को सही बैठने की बात सामने आई और उधर दोनों फिल्मों के मेकर्स ने अपनी ऑफिशियल रिलीज डेट 10 अप्रैल से बदलकर 11 अप्रैल कर दी है. हालांकि, फिर भी 10 अप्रैल को जनता कुछ लिमिटेड शोज में दोनों फिल्में देख सकेगी क्योंकि दोनों के पेड प्रीव्यू बुधवार शाम से होने लगेंगे.
यानी फर्क बस इतना है कि पहले जहां बुधवार को जनता, सुबह से हर जगह दोनों फिल्में देख सकती थी. वहीं अब बुधवार शाम से लिमिटेड जगह फिल्म देख पाएगी. ये मामला किसी भी तरह से फिल्मों को लेकर कॉन्फिडेंस दिखाने वाला नहीं लगता. ऐसा लगता है कि दोनों फिल्मों के मेकर्स बस शुरुआत में अच्छा क्राउड मिलने पर फोकस कर रहे हैं.
छोटी हुई फिल्मों की लंबाई
'बड़े मियां छोटे मियां' को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने की खबर पिछले बुधवार आ गई थी. फिल्म को 2 घंटे 43 मिनट के रनटाइम के साथ सर्टिफाई किया गया था. मगर अब बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट बताती है कि फिल्म का रनटाइम थोड़ा और छोटा करके 2 घंटे 35 मिनट किया गया है.
जब सेंसर से फिल्म लंबे रनटाइम के साथ पास हो गई तो बाद में लंबाई काटने की वजह से ये माना जा रहा है कि मेकर्स ठंडी एडवांस बुकिंग के चलते ऐसा कर रहे हैं. रिपोर्ट्स ये भी कहते हैं कि 3 घंटे 1 मिनट लम्बी 'मैदान' के मेकर्स भी फिल्म का रनटाइम छोटा कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि शनिवार को खुली एडवांस बुकिंग में दोनों ही फिल्मों को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था. तब रिलीज डेट 10 अप्रैल थी और नेशनल चेन्स में दोनों ही फिल्मों के 15 हजार एडवांस टिकट भी नहीं बिक पाए थे. अब गुरुवार की रिलीज डेट होने से बुधवार के शोज कम हो गए हैं. ऐसे में नेशनल चेन्स में 'बड़े मियां छोटे मियां' के 9 हजार टिकट एडवांस में बुक बताए जा रहे हैं. जबकि 'मैदान' के लिए ये आंकड़ा 6 हजार है. यानी अभी भी दोनों फिल्मों की बुकिंग ठंडी चल रही है.
दोनों फिल्मों में से 'मैदान' के मेकर्स ने थोड़ा सा कॉन्फिडेंस ज्यादा दिखाया है क्योंकि इसकी प्रेस स्क्रीनिंग रिलीज के दो दिन पहले, यानी सोमवार शाम को रखी गई है. दोनों ही फिल्में बड़े स्टार्स की हैं और दोनों में ही काफी कुछ दांव पर लगा है. हो सकता है कि रिव्यूज और शुरुआती शोज के बाद मिले वर्ड ऑफ माउथ से फिल्मों का माहौल बदले. मगर अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि सलमान की कमी थिएटर्स को बहुत खल रही है.