प्यार के मामले में ये साल कई सेलिब्रिटीज के लिये काफी लकी रहा. इस साल कुछ सेलिब्रिटीज ने अपने प्यार को हमसफर बना लिया, तो कुछ ने खुलकर प्यार का इजहार कर दिया. अक्सर 'सेलिब्रिटी कपल' उस वक्त अपने रिश्ते को जगजाहिर करते हैं. जब बात शादी तक पहुंचने वाली होती है. पर इन सेलेब्स ने आने वाले कल की परवाह न करके आज में जीने का फैसला किया और सबके सामने अपने रिश्ते को एक्सेप्ट किया. चलिये इसी बात पर नई-नवेली जोड़ियों से मिल लेते हैं.
1. रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी काफी वक्त से रिलेशनशिप में थे. सबको पता था कि इनके बीच कुछ न कुछ तो खिचड़ी पक रही है, लेकिन कंफर्म नहीं था. सबका शक उस वक्त यकीन में बदल गया, जब जैकी ने रकुल प्रीत सिंह के 31वें जन्मदिन पर उनके साथ एक पिक शेयर करके अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया.
कौन हैं BB कंटेस्टेंट Bichukale? जो बनना चाहते हैं देश का PM, राखी सावंत को लगते हैं मीका सिंह
2. किम शर्मा-लिएंडर पेस
इस लिस्ट में किम शर्मा और लिएंडर पेस का नाम भी शामिल है. सितंबर महीने में किम शर्मा-लिएंडर पेस की एक फोटो काफी वायरल हुई थी. इस तस्वीर में दोनों काफी क्लोज पोज देते नजर आ रहे थे. फोटो में किम ने Kiss करते हुए एक इमोजी भी बनाई थी. इसी तरह एक तस्वीर ने इनके रिश्ते की कहानी दुनिया के सामने ला दी.
'मैरिटल रेप भी रेप ही है' Urfi Javed ने डेनिम जैकेट पर लिखा स्ट्रांग मैसेज
3. केएल राहुल-अथिया शेट्टी
इन दिनों केएल राहुल और अथिया शेट्टी के प्यार के चर्चे हैं. कुछ समय पहले ही आथिया शेट्टी, केएल राहुल के साथ 'तड़प' की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इसके बाद से दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी. हालांकि, केएल राहुल ने भी लोगों को ज्यादा दिन कंफ्यूजन में नहीं रखा. अथिया के 29वें जन्मदिन पर केएल राहुल ने उनके साथ फोटो शेयर करके सबके शक को हकीकत में बदल दिया.
4. विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी
विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी लगभग 2 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन किसी को भी उनके रिश्ते की खबर तक नहीं लगी. आखिरकार 2021 में विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी ने भी सगाई की तस्वीरें पोस्ट करके सरेआम अपने प्यार का इजहार कर दिया.
5. पौलोमी दास-अल्पाओन
टीवी एक्ट्रेस पौलोमी दास काफी समय से अपने फ्रेंच बॉयफ्रेंड अल्पाओन के साथ रिलेशनशिप में थीं. पर इस साल पौलोमी दास ने भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की ठानी और ये कर दिखाया. पौलोमी दास ने अल्पाओन के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था, कौन कहता है परियों की कहानी रियल नहीं होतीं? इसके बाद भी इनके रिश्ते के बारे में कुछ कहने की जरूरत है क्या?
6. जीशान खान-रेहाना पंडित
बिग बॉस ओटीटी फेम जीशान खान ने रेहाना के साथ लिप-लॉक करते हुए एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही अपनी लेडीलव के लिये बहुत सी बातें लिख कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया.
अब देखते हैं कि 2022 में इस लिस्ट में किन-किन सेलेब्स का नाम शामिल होता है.