
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की जबरदस्त चर्चा है. ये बात अलग है फिल्म निगेटिव वजहों से लाइमलाइट में है. राम बने प्रभास और रावण बने सैफ अली खान के लुक को निशाने पर लिया गया है. आदिपुरुष के VFX को कार्टून बताया जा रहा है. ट्रोलिंग के बीच हनुमान का रोल निभाने वाले एक्टर को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट है. वैसे फिल्म में हनुमार के लेदर पहनने पर भी हंगामा मचा है. ऐसे में लोग आदिपुरुष में हनुमान बने एक्टर के बारे में जानना चाहते हैं.
आदिपुरुष में कौन बना हनुमान?
तो बिना देर किए बताते हैं उस एक्टर के बारे में जो हनुमान बना है. ओम राउत के निर्देशन में बनी रामायण में ये अहम किरदार निभा रहे हैं देवदत्त गजानन नागे. इन्हें आपने कई टीवी शोज में देखा होगा. वे खासतौर पर मराठी इंडस्ट्री में काम करते हैं. देवदत्त गजानन नागे कई मराठी शोज और फिल्मों में नजर आए हैं. पॉपुलर टीवी सीरियल जय मल्हार में देवदत्त ने भगवान खंडोबा का रोल प्ले किया था. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था.
इसके अलावा देवदत्त वीर शिवाजी, देवयानी, बाजीराव मस्तानी में नजर आए हैं. बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि देवदत्त डायरेक्टर ओम राउत की पिछली रिलीज तानाजी में भी काम कर चुके हैं. फिल्म में वे सूर्याजी मालुसरे के रोल में दिखे थे. देवदत्त हिंदी मूवी सत्यमेव जयते और वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में भी नजर आए हैं.
देवदत्त का हुनमान से क्या कनेक्शन?
फिल्म आदिपुरुष में हनुमान का रोल निभाने को लेकर देवदत्त काफी एक्साइटेड हैं. एक इंटरव्यू में देवदत्त ने भगवान हनुमान के साथ खास कनेक्शन होने का जिक्र किया था. बताया था कि 17 साल की उम्र में जब उन्होंने पहली बार जिम जाना शुरू किया था तो उसका नाम हनुमान व्यायाम स्थल था. देवदत्त अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल पहले ही जीत चुके हैं. वे अपनी फिटनेस को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
फिटनेस फ्रीक हैं देवदत्त
देवदत्त फिटनेस फ्रीक हैं. उनके लिए फिटनेस सबसे बढ़कर है. हनुमान का रोल उन्हें मिला इसका काफी हद तक श्रेय उनकी फिजीक को भी जाता है. देवदत्त सोशल मीडिया पर वर्कआउट और दमदार फिजीक शेयर के वीडियो-तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फिटनेस के मामले में देवदत्त लोगों को इंस्पायर करते हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिखे देवदत्त के लिए आदिपुरुष गेमचेंजर साबित हो सकती है. फिल्म रिलीज के बाद मालूम पड़ेगा कि हनुमान के रोल के साथ देवदत्त ने कितना न्याय किया है.