scorecardresearch
 

'25 लाख रुपये मिले या नहीं?' दृश्यम 2 के इस एक्टर से क्यों पूछा जा रहा है ये सवाल

दृश्यम 2 में सिद्धार्थ बोडके भले ही छोटे किरदार में थे लेकिन उनके काम को नोटिस किया गया. डेविड का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ हमसे अपनी जर्नी, शूटिंग एक्स्पीरियंस पर बातचीत करते हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ बोडके
सिद्धार्थ बोडके

इस साल की बंपर कमाई करने वाली दृश्यम 2 लगातार अपने कलेक्शन से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा रही है. फिल्म से जुड़े हर छोटे-बड़े कास्ट को इसकी सक्सेस का फायदा मिला है. फैंस द्वारा नोटिस होने के साथ-साथ कास्टिंग डायरेक्टर्स की फेवरेट लिस्ट में एक्टर्स शुमार हो चुके हैं. इसी क्रम में डेविड का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ बोडके के काम को भी काफी नोटिस किया गया है. आजतक डॉट इन से बातचीत के दौरान सिद्धार्थ हमसे फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प किस्से बताते हैं. 

Advertisement

सिलेक्ट हुआ था शिव के लिए बन गया डेविड !
सिद्धार्थ बताते हैं, मुझे कास्टिंग की तरफ से कॉल आया और शिव के किरदार के ऑडिशन को कहा गया था. शिव का किरदार जो फैमिली का पड़ोसी बन अंडरकॉप एजेंट होता है. मेरे ऑडिशन के बाद मुझे शिव के लिए कास्ट कर लिया गया था. दोबारा कॉल आता है और वो कहते हैं कि हमें एक और कास्ट के लिए ऑडिशन लेना है. मैंने दोबारा ऑडिशन डेविड के लिए ऑडिशन दिया. ऐसे में दृश्यम 2 का डेविड बन गया. हैरत की बात यह है कि यह मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म है और इतने बड़े स्टार्स के बीच काम करना है, लेकिन मैं नर्वस के बजाए एक्साइटेड हो जाता था. दरअसल मेरा सपना भी यही था कि एक मौका मिले और खुद को साबित कर दूं, इसलिए मैं सहम कर यह किरदार नहीं कर सकता था. तब्बू, अजय और अक्षय सर ने भी शूटिंग के दौरान बहुत मदद की. ये एक्टिंग के लेजेंड ऐसे ही नहीं कहे जाते हैं. 

Advertisement

अब्दू रोजिक को साजिद खान ने गलत ढंग से छुआ! सलमान खान से एक्शन लेने की उठी मांग

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Siddharth Bodke (@siddharthbodkeofficial)

लोग मैसेज कर पूछते हैं कि 25 लाख मिले या नहीं 
डेविड का किरदार करने के बाद मुझसे बस लोग यही सवाल पूछते हैं कि भाई तुम्हें 25 लाख रुपये मिले या नहीं. दोस्त या जान पहचान तो छोड़ो, सोशल मीडिया पर भी लगातार मैसेज आते रहते हैं और यही सवाल होता है कि पैसे मुझे दिए गए हैं या नहीं. बहुत अच्छा लगता है कि लोग मुझे इतने बड़े स्टार्स के बीच नोटिस कर रहे हैं. यही तो सिनेमा का पावर है. जब ऑफर आया था, तो मैं बस यही सोच लिया था कि चाहे किरदार कितना भी छोटा या बड़ा हो, मैं मौका हाथ से जाने नहीं दे सकता. फिल्म की सक्सेस ने मेरे कॉन्फिडेंस को बढ़ा दिया है. एक न्यूकमर के लिहाज से मेरे लिए यह फिल्म बहुत स्पेशल है. इसकी रिलीज के बाद से ही मुझे दो-तीन ऑफर मिल चुके हैं. एक वेब सीरीज है और दो फिल्म हैं, जिसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता हूं. जब सबकुछ फाइनल हो जाए, तब ऑफिसियल करूंगा. हालांकि इन ऑफर्स का क्रेडिट केवल और केवल दृश्यम2 और डेविड को ही जाता है. 

Advertisement

अस्पताल के अंदर किसने शूट किया देबीना की डिलीवरी का वीडियो? एक्ट्रेस ने बताया सीक्रेट

दृश्यम देखी नहीं थी, दोस्त के कहने पर देखी फिल्म 
यकीन मानिए, मैंने दृश्यम रिलीज के बाद नहीं देखी थी. कोरोना के दौरान जब घर पर बैठा था, तो किसी दोस्त ने बातों-बातों में पूछा कि तुमने दृश्यम देखी है. मैंने कहा नहीं, तो वो मुझे जबरदस्ती फिल्म दिखाने बैठ गया. हमने डिजीटल प्लैटफॉर्म पर फिल्म देखी. किस्मत की बात है, फिल्म देखने के दस दिन बाद मुझे दृश्यम 2 के ऑडिशन के लिए कॉल आया था. 

टीवी एक्टर से फिल्म की जर्नी 

अपनी जर्नी के बारे में सिद्धार्थ बताते हैं, मैं मराठी थिएटर बैकग्राउंड से हूं. नासिक से मुंबई एक्टिंग में करियर बनाने आया था. मैंने दो मराठी सीरियल्स किए हैं और स्टारप्लस का शो 'गुम है किसी के प्यार में' मैं निगेटिव लीड कर रहा हूं. ऑन एन ऑफ मैं टीवी करता रहता हूं. मैं केवल अच्छे किरदारों का भुखा हूं. मुझे जो भी प्लैटफॉर्म मिले, मैं एक्स्प्लोर करता रहूंगा. मेरी इस जर्नी में पेरेंट्स का हमेशा से सपोर्ट रहा है. मुंबई में कभी उन्होंने मेरे विश्वास को टूटने नहीं दिया. जब फिल्म रिलीज हुई, तो मेरी पूरी जॉइंट फैमिली नासिक के थिएटर में पहुंची थी. पापा मुझे अजय देवगन के साथ काम करता देख रोने लगे थे. वीडियो कॉल पर पूरी फैमिली मुझसे बात कर बधाई दे रही थी. पापा-मम्मी के जो इमोशन थे, वो वाकई में मेरे लिए कीमती हैं और चाहत है कि ऐसे में मोमेंट मैं उन्हें बार-बार देता रहूं. 

Advertisement
Advertisement