scorecardresearch
 

3 साल से किसी फिल्म में नहीं दिखीं Anushka Sharma, बताया क्यों लिया ब्रेक?

अनुष्का शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया. इसी से जोड़ते हुए उन्होंने मेंटल हेल्थ मुद्दे पर भी बात की. वे कहती हैं- 'मेंटल हेल्थ और काम से ब्रेक लेने का टॉप‍िक अब लोगों के लिए महत्वपूर्ण है.'

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंबे समय से फिल्मों में नजर नहीं आईं अनुष्का शर्मा
  • बताया क्यों लिया ब्रेक

अनुष्का शर्मा ने साल 2018 के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली है. हालांकि उन्होंने इस बीच बतौर प्रोड्यूसर फिल्में बनाई हैं, पर मेन स्ट्रीम मूवीज में उन्हें देखे हुए लगभग तीन साल हो गए हैं. इन तीन सालों में अनुष्का अपने पहले बच्चे की मां बनीं और फिलहाल वे मदरहुड फेज पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं. इसी दौरान उन्हें कुछ ब्रांड एंडोर्समेंट्स में देखा गया. फिल्मों से वे अब तक दूर क्यों है इसपर उन्होंने फैशन मैगजीन Grazia से बात की है. 

Advertisement

अपने ग्रोथ के लिए खुद को स्पेस देना जरूरी: अनुष्का 

Grazia को दिए इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने बताया कि उन्होंने फिल्मों से ब्रेक क्यों लिया. इसी से जोड़ते हुए उन्होंने मेंटल हेल्थ मुद्दे पर भी बात की. वे कहती हैं- 'मेंटल हेल्थ और काम से ब्रेक लेने का टॉप‍िक अब लोगों के लिए महत्वपूर्ण है.' 

Rajkumar-Patralekha Wedding: राजकुमार-पत्रलेखा की शादी के लिए चंडीगढ़ पहुंचीं हुमा कुरैशी, आज है मेहंदी सेरेमनी

उनके मुताबिक अगर किसी के पास Choc-o-bloc डायरी है तो इसका ये मतलब नहीं कि वो शख्स बेहतर काम करने वाला है. 'एक रचनात्मक व्यक्त‍ि के तौर पर, आपको खुद के लिए एक स्पेस देने की जरूरत है जहां आप विकास कर सके, आव‍िष्कार कर सकें और खुद के नए पहलुओं को पहचान सकें.'

पैनडेमिक में विराट के साथ क्वाल‍िटी टाइम मिला: अनुष्का 

Advertisement

अनुष्का ने आगे कहा कि प्रेग्नेंसी से पहले और बाद में मह‍िलाओं की जिंदगी पर दोहरा दबाव होता है. वे कहती हैं- 'ऐसी इंसान होने जो बहुत सतर्क रहती है, फिर भी मैं चिंतित थी. मैं सोचती रहती थी कि क्या मैं अपने शरीर से नफरत करने लगूंगी.'

Aryan की सुरक्षा को लेकर Shah Rukh Khan का अहम फैसला, अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बेटे की जिम्मेदारी!

इस इंटरव्यू में अनुष्का कहा कि कोरोना पैनडेमिक के दौरान प्रेग्नेंट होने पर जिंदगी को सकारात्मक नजर‍िए से देखना सीखा. 'मुझे और विराट को एक साथ समय बिताने का काफी समय मिला क्योंकि वे उस समय कोई मैच नहीं खेल रहे थे. अगर वो ट्रैवल कर रहे होते, तो मैं उस हालत में उन्हें कंपनी नहीं दे पाती.'

मालूम हो अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी के समय फिल्मों से दूरी बनाए रखी, पर उन्होंने विराट को उनके क्रिकेट टूर्नामेंट्स में पूरी कंपनी दी.

 

Advertisement
Advertisement