फेमस सेलेब्रिटी टॉक शो कॉफी विद करण का सातवां सीजन 7 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा. हर बार ये टॉक शो आता है और कई हेडलाइंस देकर जाता है. कॉफी विद करण के सक्सेसफुल 6 सीजन्स के बाद करण जौहर एक बार फिर धमाकेदार सीजन लेकर आ रहे हैं. सभी सीजन्स हिट गए हैं, जिसका बड़ा क्रेडिट करण जौहर को जाता है. ऐसे में उनकी फीस तगड़ी होनी बनती है.
करण जौहर को मिल रही कितनी फीस?
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर कॉफी विद करण के एक एपिसोड के लिए 1-2 करोड़ चार्ज कर रहे हैं. हर सीजन में करण कम से कम 20 एपिसोड होस्ट करते हैं. ऐसे में अगर कॉफी विद करण के सातवें सीजन में 20-22 एपिसोड होते हैं तो करण जौहर पूरे सीजन के करीबन 40 करोड़ घर लेकर जाएंगे. वैसे करण जौहर की पॉपुलैरिटी और फेम देखकर उनकी ये फीस सरप्राइज नहीं करती. वे इसी पूरी तरह से डिजर्व करते हैं.
कौन बनेगा करण के शो में मेहमान?
अभी करण का टॉक शो शुरू भी नहीं हुआ है कि सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. ये शो पहले टीवी पर टेलीकास्ट होता था. लेकिन इस बार कॉफी विद करण ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. करण जौहर सोशल मीडिया पर शो को लेकर बज बनाए हुए हैं. शो का पहला सेलेब्रिटी गेस्ट कौन होगा, इस पर कयास जारी हैं. इस बार करण जौहर के कॉफी शो में काफी धमाल होने वाला है. खबरों के मुताबिक, साउथ के नामी सितारे भी करण जौहर के शो में मेहमान बनेंगे.
फैंस के बीच हिट है शो
करण जौहर के कॉफी विद करण की शुरुआत साल 2004 में हुई थी. पहले सीजन से लेकर आज तक हर साल शो की पॉपुलैरिटी बढ़ी ही है. कॉफी विद करण का छठा सीजन मार्च 2019 में आया था. इसके बाद से करण जौहर का शो दर्शकों के बीच नहीं आया. अब आखिरकार लंबे इंतजार के बाद 7 जुलाई 2020 से फैंस कॉफी टेबल पर करण जौहर को सेलेब्स के राज बेपर्दा करते देख पाएंगे.
तो आप कितने एक्साइटेड है करण जौहर के शो को लेकर?