scorecardresearch
 

इन अहम बिंदुओं पर ट‍िकी है रिया की गिरफ्तारी, NCB ऑफिस में पूछताछ जारी

रव‍िवार को एनसीबी के साथ रिया की पूछताछ पूरी नहीं हो पाई थी जिस कारण उन्हें सोमवार को दोबारा पेश होने को कहा गया था. इस सिलसिले में आज रिया की पूछताछ तीन अहम शख्स के साथ, आमने-सामने बैठाकर की जाएगी.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

सुशांत केस के ड्रग एंगल में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती नार्कोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के ऑफ‍िस पहुंच चुकी हैं. रव‍िवार को एनसीबी के साथ रिया की पूछताछ पूरी नहीं पाई थी जिस कारण उन्हें सोमवार को दोबारा पेश होने को कहा गया था. इस सिलसिले में आज रिया की पूछताछ तीन अहम शख्स के साथ आमने-सामने बैठाकर की जाएगी. इसी के साथ उनकी गिरफ्तारी पर जो अहम बिंदु हैं वो कुछ इस तरह हैं. 

Advertisement

कयास लगाए जा रहे हैं कि सोमवार को अगर वे एनसीबी के सवालों का सही से जवाब देने में असफल रहीं तो वे गिरफ्तार हो सकती है. गिरफ्तारी के लिए तीन सबसे जरूरी बातें.

पहला- रिया का कुबूलनामा, उन आरोपों पर जिनमें उनका नाम आया है. दूसरा- एनसीबी किसके साथ आमने-सामने बैठाकर रिया से सवाल जवाब करेगी? और तीसरा क‍ि आख‍िर क्यों रिया और बाकी आरोपियों के इस मने-सवाल-जवाब करना जरूरी है.    

ये है वो तीन शख्स जिनके सामने रिया से होगा सवाल

पहला शख्स जिसके सामने बैठाकर रिया से सवाल पूछे जाएंगे वो हैं सैमुअल मिरांडा. सैमुअल का नाम ड्रग्स की लेनदेन में सामने आया था. उन्होंने एनसीबी को बताया था क‍ि उसने रिया और शोविक के जानने वाले ड्रग पैडलर के निर्देश पर ही एक निश्च‍ित मात्रा में ड्रग्स खरीदे थे. रिया और सैमुअल के व्हाट्सएप चैट में भी सुशांत के घर में ड्रग्स खत्म होने की बात का जिक्र है. 

Advertisement

दूसरा शख्स जिसके साथ रिया की पूछताछ होगी वो है दीपेश सावंत. दीपेश, सुशांत के घर में हाउस बॉय के तौर पर काम करता था. दीपेश ने एनसीबी को बताया था क‍ि पांच-छह बार उसे दो ड्रग पैडलर्स से ड्रग मिला था और फिर वो ड्रग्स सुशांत के घर लेकर आया था. इन ड्रग्स का इंतजाम शोव‍िक ने किया था और फिर रिया के निर्देश पर उसे ये ड्रग्स मिले.   

तीसरा शख्स जिसके साथ रिया की पूछताछ की जाएगी, वह उनका भाई शोविक चक्रवर्ती है. शोव‍िक, ड्रग पैडलर्स जैद, बासित और कैजान को जानता था. रिया द्वारा ड्रग्स मांगे जाने पर शोव‍िक इनकी व्यवस्था करता था और ये बातें दोनों की चैट्स में भी है. मार्च में रिया और शोव‍िक के बीच हुई बात, उनके ख‍िलाफ सबसे अहम सबूत है. 

 

Advertisement
Advertisement