scorecardresearch
 

9वें दिन ही सिंगल डिजिट में पहुंची 'टाइगर 3' की कमाई, सलमान की फिल्म पर मंडरा रहा फ्लॉप होने का खतरा!

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' को थिएटर्स में सॉलिड शुरुआत मिली थी. पहले 3 दिन के बाद फिल्म की कमाई गिरनी शुरू हुई और गिरती ही चली गई. क्रिकेट वर्ल्ड कप ने भी फिल्म के कलेक्शन पर असर डाला. दूसरे सोमवार को फिल्म की कमाई बताती है कि इस पर फ्लॉप होने का खतरा मंडरा रहा है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

स्पाई यूनिवर्स में सलमान खान की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर जनता में बहुत एक्साइटमेंट थी. शाहरुख की धमाकेदार फिल्म 'पठान' में, टाइगर अवतार में कैमियो करते दिखे सलमान को देखकर ही लोग 'टाइगर 3' के लिए एक्साइटेड थे. पिछले रविवार थिएटर्स में रिलीज हुई 'टाइगर 3' सलमान के लिए सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन लेकर आई. पिछले सोमवार को पहली बार सलमान की किसी फिल्म ने एक दिन में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. मगर अब बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' जिस तरह कमाई कर रही है, उससे मेकर्स को थोड़ी टेंशन जरूर होगी. 

Advertisement

बुधवार से 'टाइगर 3' की कमाई गिरनी शुरू हुई, और हर दिन कम होती चली गई. शनिवार को फिल्म ने थोड़ा जंप लिया, लेकिन रविवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच ने फिर से फिल्म की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जनता सलमान की फिल्म के लिए थिएटर्स में लौटेगी. लेकिन ऐसा होता नहीं नजर आ रहा. 

दूसरे सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर गोता खा गई 'टाइगर 3'
रविवार तक सलमान की फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया था. क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के मैच वाले दिन 'टाइगर 3' ने 10 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था, जो शनिवार के मुकाबले 45% से ज्यादा कम था. इसलिए सोमवार को फिल्म की कमाई बहुत ज्यादा गिरने की उम्मीद नहीं थी.

Advertisement

मगर ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि अपने दूसरे सोमवार को 'टाइगर 3' ने 6 करोड़ रुपये के करीब नेट कलेक्शन किया. यानी रविवार के मुकाबले, सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 40% तक गिर गया. वैसे, सोमवार के दिन इतनी गिरावट चिंता की बात नहीं मानी जाती, लेकिन शनिवार को 'टाइगर 3' पहले ही तगड़ी गिरावट झेल चुकी थी. सोमवार को 'टाइगर 3' की कमाई लगभग एक तिहाई ही बची. 

साल की बड़ी हिट्स के मुकाबले बहुत तेजी से गिरी सलमान की फिल्म 
'टाइगर 3' जबसे अनाउंस हुई थी, तभी से इसे 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में गिना जा रहा था. अपने बॉक्स ऑफिस बिजनेस के अंत में इस फिल्म की कमाई नजर तो बहुत बड़ी आएगी, लेकिन 300 करोड़ में बनी फिल्म के लिहाज से इसका बिजनेस बहुत फीका है. 

पहले दिन 44 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई के साथ शुरुआत करने वाली 'टाइगर 3' का कलेक्शन 9वें दिन ही सिंगल डिजिट में पहुंच गया. इस साल की बड़ी फिल्मों में देखें तो 'पठान' 13वें दिन सिंगल डिजिट में पहुंची थी, जबकि 'जवान' और 'गदर 2' को 14दिन बाद सिंगल डिजिट में कमाई मिली. यानी लगभग आधे महीने इन फिल्मों ने हर दिन डबल डिजिट में कमाई की.

इस साल की सरप्राइज हिट 'द केरला स्टोरी' की ओपनिंग तो सिंगल डिजिट में हुई थी, लेकिन दूसरे दिन से फिल्म की कमाई दो अंकों में पहुंची. इसके बाद फिल्म ने 10 दिन डबल डिजिट में कमाई की और अगली बार इसे सिंगल डिजिट कलेक्शन 12वें दिन मिला. 

Advertisement

'एक था टाइगर' में सलमान पहली बार टाइगर के अवतार में नजर आए थे, और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर थी. 2012 में आई इस फिल्म ने 8 दिन लगातार डबल डिजिट में कमाई की थी और 9वें दिन से सिंगल डिजिट पर पहुंची थी. अब 9 दिन में 'टाइगर 3' का कलेक्शन 237 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. लेकिन सलमान की इस फिल्म का 300 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना बहुत मुश्किल दिख रहा है. कई सालों बाद सलमान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इस तरह चल रही है कि इसपर फ्लॉप होने का खतरा नजर आ रहा है! 

Live TV

Advertisement
Advertisement