scorecardresearch
 

शादी के बाद बदलेगा Katrina Kaif का सरनेम? टाइगर 3 की टीम करेगी ये खास बदलाव

शादी के बाद कई एक्ट्रेसेज ने अपने सरनेम में बदलाव किए हैं. करीना कपूर ने खान सरनेम अपनाया जिसके बाद फिल्म तलाश में उनके नाम को करीना कपूर खान के नाम से क्रेड‍िट किया गया था. ऐसे में अब अगर कटरीना और विक्की की शादी होती है तो एक्ट्रेस के नाम में कौशल सरनेम जुड़ जाएगा.

Advertisement
X
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना और विक्की की शादी चर्चा में
  • टाइगर 3 की टीम कर सकती है कटरीना के नाम में बदलाव
  • सलमान ने फिल्म की शूट‍िंग रोकी

बॉलीवुड गल‍ियारों में इन दिनों शहनाइयों की गूंज है. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी के बाद अब बीटाउन की एक और पॉपुलर जोड़ी की शादी की चर्चा जोरों पर है. ये जोड़ी और कोई नहीं बल्क‍ि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की है. आध‍िकार‍िक बयान ना आने के बावजूद दोनों स्टार्स अपनी वेड‍िंग को लेकर लाइमलाइट में हैं. इस बीच खबर है कि कटरीना की जिंदगी के इस बेस्ट डे के लिए उनकी फिल्म टाइगर 3 की टीम कुछ खास और नया बदलाव करने वाली है. 

Advertisement

बदल जाएगा कटरीना का सरनेम? 

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक अगर कटरीना और विक्की की शादी हो जाती है तो टाइगर 3 फिल्म की टीम फिल्म में कटरीना के नाम में बदलाव कर सकती है. दरअसल, शादी के बाद कई एक्ट्रेसेज ने अपने सरनेम में बदलाव किए हैं. करीना कपूर ने खान सरनेम अपनाया जिसके बाद फिल्म तलाश में उनके नाम को करीना कपूर खान के नाम से क्रेड‍िट किया गया था. प्र‍ियंका चोपड़ा ने जोनस सरनेम लगाया और सोनम कपूर ने आहूजा सरनेम लगा लिया. 

Kareena Kapoor ने फैंस को मिलवाया अपने 'चांद' से, फोटोज में देखें कौन हैं वो?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

ऐसे में अब अगर कटरीना और विक्की की शादी होती है तो एक्ट्रेस के नाम में कौशल सरनेम जुड़ जाएगा. उनका नाम होगा कटरीना कैफ कौशल. यही वजह है कि टाइगर 3 फिल्म की टीम अपने क्रिएट‍िव्स और क्रेड‍िट्स में कटरीना कैफ के नाम को लेकर बदलाव कर सकती है. 

Advertisement

Farm Laws Repealed: कृषि कानून रद्द, सोनू सूद ने किया PM का शुक्रिया, बोले- अद्भुत खबर

वेड‍िंग आउटफि‍ट्स की कर रही तैयारी   

इससे पहले ये भी खबर थी कि सलमान खान ने कटरीना की शादी के लिए फिल्म की शूट‍िंग को रोक दिया है. एक्ट्रेस फिलहाल सूर्यवंशी की कामयाबी एंजॉय कर रही हैं और काम से ब्रेक लिया हुआ है. कटरीना अपनी शादी की तैयार‍ियों में लग गई हैं. वे बांद्रा में अपनी एक दोस्त के घर वेड‍िंग आउटफ‍िट्स का सिलेक्शन कर रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement