scorecardresearch
 

दिशा की बटरफ्लाई किक से इंप्रेस टाइगर, आयशा श्रॉफ ने भी किया कमेंट

दिशा पाटनी के कुछ सेकेंड्स के इस वीडियो में वे रेड कलर के एथलेटिक कपड़ों में नजर आ रही हैं. टाइगर ने उनके इस बटरफ्लाई किक की तारीफ करते हुए इसे काफी क्लीन बताया वही आयशा श्रॉफ ने भी इस वीडियो पर रिएक्ट किया.

Advertisement
X
दिशा पाटनी सोर्स इंस्टाग्राम
दिशा पाटनी सोर्स इंस्टाग्राम

दिशा पाटनी अपने एथलेटिक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वे बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार हैं. हालांकि दिशा सिर्फ वर्कआउट्स तक ही अपने फिटनेस शेड्यूल को सीमित नहीं करती हैं और वे अक्सर जिमनास्टिक्स और डांस से जुड़ी गतिविधियों में भी नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने बटरफ्लाई किक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे उनके खास दोस्त टाइगर और एक्टर की मां आयशा श्रॉफ ने भी सराहा है.

Advertisement

दिशा के कुछ सेकेंड्स के वीडियो में वे रेड कलर के एथलेटिक कपड़ों में नजर आ रही हैं. टाइगर ने उनके इस बटरफ्लाई किक की तारीफ करते हुए इसे क्लीन बताया वही आयशा ने हैरानी जताते हुए लिखा- वाउ, दीशू.  इससे पहले दिशा ने टाइगर श्रॉफ के म्यूजिक वीडियो को भी शेयर किया था और उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Butterfly kick🦋🌸

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

टाइगर-दिशा के रिलेशनशिप को लेकर रहस्य बरकरार 

गौरतलब है कि टाइगर और दिशा कई बार एक दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं, दोनों स्टार्स ने हालांकि कभी रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार नहीं की है. टाइगर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनकी दिशा को डेट करने की औकात नहीं है वहीं दिशा ने फिल्म भारत के प्रेस इवेंट में कहा था कि वे लगातार कई सालों से वे टाइगर को इंप्रेस करने की कोशिश कर रही हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हो पा रहा है. हालांकि दोनों सितारों के ऐसे बयानों के बाद भी दोनों के रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा होती है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Look who showed up to train before me today. #YouAreUnbelievable 🎥 @shariquealy

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख के साथ फिल्म बागी 3 में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था हालांकि टाइगर की इससे पहले रिलीज हुई फिल्म वॉर ने सफलता के झंडे गाड़े थे. दिशा ने भी इस फिल्म में एक आइटम नंबर किया था. वहीं दिशा ने फिल्म भारत में पहली बार सलमान खान के साथ काम किया था और फिल्म राधे के साथ एक बार फिर वे सलमान के अपोजिट दिखेंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Back to shoot after 6 1/2 months ... feels good #Radhe

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

शूटिंग पर लौटे दिशा और सलमान
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा भी काम कर रहे हैं और इस फिल्म को दबंग 3 और वॉन्टेड डायरेक्टर प्रभु देवा डायरेक्ट कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है जिसमें पूरी फिल्म का क्रू कोरोना को लेकर सावधानियां बरतता हुआ नजर आया था और सलमान ने फिल्म के सेट से इंस्टाग्राम पर तस्वीर भी शेयर की थी. 


 

Advertisement
Advertisement