scorecardresearch
 

कैलेंडर फोटोशूट में दिखा कृति का ग्लैमर, टाइगर श्रॉफ ने दिखाई बॉडी

इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. डब्बू रत्नानी के कैलेंडर से टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी जैसे स्टार्स की फोटोज सामने आ गई हैं. दोनों की डैशिंग फोटोज शेयर होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ
कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डब्बू रत्नानी का 2021 कैलेंडर फोटोशूट
  • टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन ने कराया फोटोशूट

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में डब्बू रत्नानी 2021 कैलेंडर से फोटो शेयर की है. ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. फोटो के बैकग्राउंड में पानी की बौछार हो रही है और टाइगर उस बौछार में खुद को भिगाती नजर आ रहे हैं. फोटो में टाइगर श्रॉफ जमीन से ऊंचाई पर हैं और हवा में उछलते हुए पोज दे रहे हैं जो उनकी छवि को जस्टिफाई भी कर रहा है. टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे शानदार स्टंट एक्टर्स में से एक हैं. डांस मूव्स से लेकर एक्शन सीक्वेंसेस में एक्टर का हुनर हर कोई देख चुका है. ऐसे में स्टिल फोटोशूट के लिए भी एक्टर जंपिंग पोज देते नजर आए.

Advertisement

पानी की बौछार के बीच जंप करते टाइगर

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- @dabbooratnani ने मानसून के आने से पहले ही बारिश कर दी है. एक और फन फास्ट शूट के लिए शुक्रिया. बता दें कि टाइगर श्रॉफ के अलावा एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी डब्बू रत्नानी फोटोशूट से अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर कर दी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की हैं जिसमें वे काफी प्रिटी नजर आ रही हैं. 

 

कृति ने किया ब्लैक आउटफिट में फोटोशूट

कृति सेनन ने ब्लैक आउटफिट में फोटोशूट से अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे पोज देती नजर आ रही हैं. कृति ने ब्लैक Bralette  के साथ ब्लैक लेदर पैंट्स भी पहनी है. साथ ही उन्होंने ब्लैक  Stilettos भी पहने हुए हैं. कृति ने इसी के साथ उन्होंने मल्टिपल रिंग्स और बैंगल्स भी पहने हैं. बता दें कि डब्बू रत्नानी संग लगातार ये कृति सेनन का छठा फोटोशूट है. कृति की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग एक्ट्रेस के इस अंदाज की प्रशंसा कर रहे हैं. 

Advertisement

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

उत्तर प्रदेश की 73 साल की डांसिंग दादी ने लगाए माधुरी संग ठुमके, मिलने लगे शोज के ऑफर्स

गणपत में साथ नजर आएंगे टाइगर-कृति

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन कई सारी बड़े बजट की फिल्मों का हिस्सा हैं. वे प्रभास संग आदिपुरुष के अलावा सोलो लीड फिल्म मिमी में नजर आएंगी. इसके अलावा वे गणपत, हम दो हमारे दो, भेड़िया और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. वहीं टाइगर श्रॉफ की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म हीरोपंती के सीक्वल के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है. साथ ही वे बागी 4 और गणपत का हिस्सा हैं. गणपत में तो वे कृति सेनन संग नजर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement