scorecardresearch
 

Heropanti 2 Box Office Collection Day 2: फीकी पड़ी Tiger Shroff की 'हीरोपंती 2' की चमक, दूसरे दिन ही हुई ढेर

टाइगर की हीरोपंती 2 का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रनवे 34 के साथ क्लैक हुआ है, जिसका असर फिल्म की कमाई पर पड़ता नजर आ रहा है. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ,  तारा सुतारिया
टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर की फिल्म ने दूसरे दिन ही टेके घुटने
  • फिल्म की कमाई में गिरावट

बी टाउन के एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ और गॉर्जियस तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) बड़े ही बज के साथ 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने पहले दिन तो एवरेज ओपनिंग की. लेकिन रिलीज के दूसरे ही दिन टाइगर की फिल्म हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ढेर होती हुई नजर आ रही है. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट चिंता की बात है. 

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन ही ढेर हुई टाइगर की हीरोपंती 2

फिल्म के सेकेंड डे के सुस्त कलेक्शन को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को लेकर जितना भी बज बना था, वो टाइगर के कुछ काम नहीं आ रहा है. फिल्म के एक्शन और थ्रिल को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि टाइगर की हीरोपंती 2 बड़े धमाके के साथ शुरुआत करेगी. लेकिन बॉक्स ऑफिस का हाल देखकर ऐसा कुछ नहीं लग रहा है.  

ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद Chhavi Mittal ने किया खुद को पैंपर, हॉस्पिटल के सैलून में कराया हेयर वॉश 

फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन रहा सुस्त

रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर की फिल्म ने पहले दिन 7 से 7.50 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म दूसरे दिन इससे बड़ा धमाका करेगी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि हीरोपंती 2 दूसरे ही फुस हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 4.50 से 6.50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में कुल 11.50 से 12.50 करोड़ की कमाई की है.  

Advertisement

Aamir Khan की बेटी Ira को आया एंग्जायटी अटैक, बोलीं- लगता है कयामत आने वाली है... 

केजीएफ 2 के आगे नहीं टिक पा रही टाइगर की फिल्म

टाइगर की हीरोपंती 2 का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रनवे 34 के साथ क्लैक हुआ है, जिसका असर भी फिल्म की कमाई पर पड़ता नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर हीरोपंती 2 और रनवे 34 दोनों का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार यश की केजीएफ 2 के साथ हो रहा है. ऐसे में रिलीज हो रही सभी नई फिल्में केजीएफ 2 के सामने धूल चाटती हुई नजर आ रही हैं.  

वहीं, हीरोपंती 2 की बात करें तो फिल्म को क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. टाइगर के डांस और एक्शन के ऊपर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लैला बनकर विलेनगिरी दिखाना दर्शकों को इंप्रेस कर गया है. टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने फिर से फैंस को उनका दीवाना बना दिया है. अब आने वाले दिनों में टाइगर की हीरोपंती 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करती है या नहीं, ये देखने वाली बात होगी. 

 

Advertisement
Advertisement