scorecardresearch
 

Tiger Shroff Baaghi 4 announced: खून से सना हथियार, सामने बिछी लाशें, चौथी बार दिखेगा टाइगर श्रॉफ का 'बागी' तेवर

टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सना बड़ा सा चाकू है और दूसरे में शराब की बोतल है.

Advertisement
X
Tiger shroff baaghi 4 announced
Tiger shroff baaghi 4 announced

बॉलीवुड के मोस्ट फिट एक्टर टाइगर श्रॉफ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर अपने 'बागी' तेवर दिखाने के लिए तैयार है. टाइगर की हिट फ्रेंचायजी बागी की चौथी किश्त का ऐलान जो किया गया है. बागी का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया, जहां एक्टर का खुंखार अंदाज देखने को मिला. फर्स्ट लुक ने ही फैंस के बीच बज क्रिएट कर दिया है और एक्साइटमेंट लेवल को इतना हाई कर दिया है कि सभी फिल्म के ट्रेलर के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं. 

Advertisement

टाइगर का खूनी लुक

टाइगर श्रॉफ खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. उनका लुक ही बता रहा है कि बागी 4 एक्शन से भरपूर होने वाली है. पोस्टर में टाइगर एक बाथरूम में कमोड सीट बैठे हैं. उनके एक हाथ में खून से सना बड़ा सा चाकू है और दूसरे में शराब की बोतल है. वो टॉयलेट सीट पर बैठे इंटेंस लुक लिए नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा, दीवारें और फर्श सब ही खून से लथपथ है. वहीं आसपास लाशों का ढेर है. 

टाइगर का ये खतरनाक सिक्स पैक लुक देखते ही फैंस सरप्राईज हो गए, क्योंकि इस अवतार में दर्शकों ने टाइगर को कभी नहीं देखा. एक्टर ने खुद भी कैप्शन के जरिए बताया कि ऐसा कुछ किसी ने भी पहले नहीं देखा होगा. टाइगर ने लिखा, 'एक गहरी भावना, एक खूनी मिशन, इस बार वो वैसा नहीं है. साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 4'. 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनने वाली बागी 4 फिल्म को कन्नड़ के फेमस डायरेक्टर-कोरियोग्राफर ए. हर्ष डायरेक्ट करने वाले हैं. बता दें, इससे पहले आई टाइगर श्रॉफ की बागी के प्रीवियस पार्ट्स ने सिनेमाघरों में खूब कमाई की थी. बावजूद इसके कि फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे लेकिन बॉक्स ऑफिस पर तीनों ही पार्ट्स हिट साबित हुए थे. 

एक सोलो हिट की आस...

हाल ही में टाइगर रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में इंस्पेक्टर सत्या यानी अजय देवगन के लक्ष्मण बने दिखे थे. एक्टर को तारीफ मिली. लेकिन 2021 से उनके करियर पर लगे ग्रहण को दूर नहीं कर पाई. इस हिट मल्टी-स्टारर फिल्म में उनके करने के लिए बहुत ज्यादा कुछ नहीं था. एक्टर की 2021 में कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी. इसके बाद हीरोपंती 2 में तारा सुतारिया के साथ नजर आए, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस डिजास्टर निकली. 2023 में आई साई-फाई फिल्म गणपत भी उनके करियर को बूस्ट नहीं दे पाई, और फ्लॉप साबित हुई. ना ही 2024 में रिलीज हुई बड़े मियां छोटे मियां ने कुछ अच्छा किया. 2020 में आई बागी 3 टाइगर की आखिरी हिट फिल्म थी. 

ऐसे में देखना तो दिलचस्प होगा कि टाइगर के ठंडे पड़ते करियर ग्राफ को बागी 4 कितना बूस्ट दे पाती है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement