बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड स्टार किड्स में से एक हैं. टाइगर अपनी फिजीक से फैंस को इंप्रेस कर लेते हैं. सोशल मीडिया पर टाइगर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने डेली रूटीन से फैंस को मोटिवेट करते नजर आते हैं. हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शर्टलेस नजर आ रहे हैं और एक्सरसाइज कर रहे हैं.
टाइगर के वीडियो को पसंद कर रहे फैंस
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम में हैं और एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में वे पूरी तरह से डेडिकेटेड नजर आ रहे हैं और पुलप्स कर रहे हैं. टाइगर बड़ी कन्फर्टेबली एक्सरसाइज परफॉर्म कर रहे हैं और उनके इस स्मूथ मूव्स से फैंस भी काफी इंप्रेस हैं. अभी टाइगर को पुलप्स का ये वीडियो शेयर किए हुए 3 घंटा हुआ है और करीब 3 लाख लोगों ने उनके वीडियो को पसंद कर लिया है. कई सारे सेलेब्स भी इसपर कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो के साथ टाइगर ने कैप्शन में लिखा कि- 'मनडे मोटिवेशन का मैं इंतजार नहीं कर सकता हूं.' टाइगर के डेडिकेशन का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि जहां एक तरफ अधिकतर स्टार्स सनडे को फनडे बनाने में लगे रहते हैं और मनडे से अपने फिटनेस फ्रीक मोड में आते हैं वहीं टाइगर सनडे को भी प्रॉपर वर्क आउट करते नजर आ रहे हैं. एक्टर डीनो मोरिया ने वीडियो पर लिखा- 'टाइगर टाइगर नो रेस्ट, हू वेट्स फॉर मनडेज.' शायरा अहमद खान ने लिखा- 'Faaaaaabbbbbb tigiiii 🔥'. कई सारे ऐसे फैंस हैं जो फायर इमोजी शेयर कर रहे हैं और टाइगर को बेस्ट बता रहे हैं.
'Bachchan Pandey' के सेट पर लगी आग, फिल्म के पैचवर्क पर चल रहा था काम
टाइगर के पास 2 बड़े प्रोजेक्ट्स
टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में एक दशक के अंदर अपनी प्रतिभा से सभी को चौंकाया है. अब तो उन्होंने अपना सिंगिंग डेब्यू भी कर दिया है. इसके अलावा टाइगर का डांस भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है. वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे. फिलहाल उनके पास गणपत और हीरोपंती 2 जैसी फिल्में हैं.