एक्टर टाइगर श्रॉफ एक शानदार डांसर हैं, ये बात किसी से नहीं छिपी है. मुश्किल से मुश्किल स्टैप को भी आसानी से करने वाले टाइगर हमेशा सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को एंटरटेन करते हैं. उनका हर रोज कोई ना कोई वीडियो ट्रेंड करता दिख जाता है. कभी वे इंस्टा रील बना रहे होते हैं तो कभी सीधे एक बढ़िया सी पोस्ट शेयर कर देते हैं. इस समय टाइगर का नया वीडियो सामने आया है.
टाइगर के किलर डांस मूव्स
वायरल वीडियो में टाइगर अपने किलर डांस मूव्स से सभी को इंप्रेस कर रहे हैं. अपने म्यूजिक वीडियो Unbelievable पर कोरियोग्राफर संग डांस करते हुए एक्टर का ये अंदाज सभी को उनका दीवाना बना रहा है. एक्टर ब्रेक डांस से लेकर लॉकिंग-पॉपिंग तक, सबकुछ करते दिख रहे हैं. वे जिस स्टाइल में डांस कर रहे हैं, वो देख सभी उनकी तारीफ करने को मजबूर है. अब इस लिस्ट में एक्टर की गर्लफ्रेंड कही जाने वालीं दिशा पाटनी ने भी रिएक्ट किया है. दिशा ने इमोजी के जरिए बता दिया है कि वे ना सिर्फ टाइगर के इस डांस से इंप्रेस हैं, बल्कि वे ये भी सोचने पर मजबूर हैं कि एक्टर इतना मुश्किल डांस कैसे कर लेते हैं.
टाइगर-दिशा का क्या रिलेशन?
वैसे देखा जाए तो दिशा का टाइगर की पोस्ट पर रिएक्ट करना लाजिमी ही दिखता है क्योंकि जब एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करती हैं, तो टाइगर की तरफ से भी रिएक्ट किया जाता है. ऐसे में दिशा भी हमेशा टाइगर का इसी अंदाज में विश्वास बढ़ाती रहती हैं. मालूम हो कि लंबे समय से दोनों के रिलेशन को लेकर अफवाह है. अब इसे अफवाह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि दोनों ने एक बार भी पब्लिक में आकर अपने रिलेशन को स्वीकार नहीं किया है. ऐसे में उनकी नजदीकियां सिर्फ अटकलों का बाजार गर्म कर रही हैं.
वर्क फ्रंट पर टाइगर फिल्म हीरोपंती 2 की तैयारी करने जा रहे हैं, वहीं दिशा भी एक विलेन के सीक्वल में काम करती दिखने वाली हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर बढ़िया बज है और सभी को उम्मीद है कि वे अपने पहले पार्ट की ही तरफ एंटरटेनिंग और सफल रहेंगी.