टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं जो अपनी फिटनेस और एक्शन के लिए जाने जाते हैं. उनकी बॉडी की स्फूर्ति और फ्लेक्सिबिलिटी देखने लायक होती है. अपनी लेटेस्ट पोस्ट में टाइगर ने हेवी वेटलिफ्टिंग करते हुए सभी को चौंका दिया है. शेयर किए गए वीडियो में टाइगर 100-200 नहीं बल्कि 220 किलो वजन उठाते देखे जा सकते हैं. उनके इस हैरान कर देने वाले एक्शन पर दिशा पटानी ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो डाला है. इसमें वे 220 किलो का भारी भरकम वजन उठाते देखे जा सकते हैं. पहली बारी में वे ज्यादा सफल नहीं होते लेकिन अपने दूसरे अटेंप्ट में वे 220 किलो के इस डेडलिफ्ट को पूरा कर खुश हो जाते हैं. वैसे उनका यह डेडलिफ्ट है तो तारीफ के काबिल. टाइगर की इस मेहनत पर उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने भी क्लैपिंग इमोजी शेयर कर उन्हें शाबाशी दी है.
अब तक 30 लाख से ज्यादा व्यूज
दिशा के अलावा रोहित रॉय, हनी सिंह, सिकंदर खेर, रेमो डिसूजा, डिनो मोरिया, सुजैन खान भी टाइगर के इस हेवी वेटलिफ्टिंग से खासा इंप्रेस हैं. रोहित तो चौंकते हुए लिखते हैं- 'बाप रे'. कृष्णा श्रॉफ के बॉयफ्रेंड इबान ह्याम्स ने लिखा- 'बीस्ट मोड'. एक्टर के इस वीडियो को अब तक 30 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
टाइगर अक्सर अपनी फिटनेस और वर्कआउट वीडियोज शेयर करते रहते हैं. फिल्मों में उनके एक्शंस और स्टंट्स से हर कोई वाकिफ है. पिछले दिनों दिशा पटानी ने भी हेवी वेटलिफ्टिंग करते हुए वीडियो शेयर कर अपनी फिटनेस की झलक पेश की थी.