scorecardresearch
 

Tiger Shroff का हैरान कर देने वाला डेडलिफ्ट, उठाया 220 kg का भार

टाइगर ने जिम से अपना यह वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे 220 किलो का भारी भरकम वजन उठाकर अपनी ताकत का पर‍िचय दे रहे हैं. उनका यह फिटनेस वीड‍ियो देख आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वैसे ये पहला मौका नहीं जब टाइगर ने हेवी वेटल‍िफ्ट‍िंग करते अपना वीड‍ियो पोस्ट किया है. उन्होंने पहले भी हेवी वेटल‍िफ्ट‍ि के वीड‍ियोज शेयर किए हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हैरान कर देने वाला टाइगर का डेडल‍िफ्ट
  • 220 किलो वजन उठाते वीड‍ियो

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिटनेस देख हर कोई दंग रह जाता है. एक्टर अपनी मस्कुलर बॉडी को फ्लॉन्ट करने और दूसरों को इंस्पायर करने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं. हाल ही में टाइगर ने डेडल‍िफ्ट करते हुए अपना एक इंस्टा वीड‍ियो शेयर क‍िया है. इस वीड‍ियो में टाइगर 100-150 नहीं बल्क‍ि 220 किलो का भार उठाते देखे जा सकते हैं. 

Advertisement

टाइगर ने जिम से अपना यह वीड‍ियो शेयर किया है जिसमें वे 220 किलो का भारी भरकम वजन उठाकर अपनी ताकत का पर‍िचय दे रहे हैं. उनका यह फिटनेस वीड‍ियो देख आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. वैसे ये पहला मौका नहीं जब टाइगर ने हेवी वेटल‍िफ्ट‍िंग करते अपना वीड‍ियो पोस्ट किया है. उन्होंने पहले भी हेवी वेटल‍िफ्ट‍ि के वीड‍ियोज शेयर किए हैं. पर उनके पिछले वीड‍ियो में टाइगर ने 140-180 किलो का वजन उठाकर स्क्वॉट किए थे. वहीं अब वे 220 किलो का भार उठाते दिखाई दिए हैं.

मांग में सिंदूर-कानों में झुमके, लाल बनारसी साड़ी में छाईं न्यूली मैरिड Mouni Roy

टाइगर श्रॉफ इंस्टा स्टोरी

शर्टलेस फोटो शेयर कर दिखाए बाइसेप्स-ऐब्स

एक्टर ने अपनी एक अन्य फोटो भी शेयर की है जिसमें टाइगर के बाइसेप्स और ऐब्स देख फैंस उनकी फिटनेस के दीवाने हो गए हैं. इस शर्टलेस फोटो पर फैंस ने फायर इमोजी के साथ टाइगर को कॉम्प्लीमेंट किया है. किसी ने उनकी बॉडी को सॉल‍िड बताया तो किसी ने माइंड ब्लोइंग. कई यूजर्स उन्हें अपना फिटनेस इंस्पिरेशन मानते हैं. 

Advertisement

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर अप्रैल में करेंगे ग्रैंड वेडिंग? ऐसी है चर्चा 

इस फिल्म की कर रहे शूट‍िंग 

प्रोफेशनल फ्रंट पर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हीरोपंती 2 की शूट‍िंग में ब‍िजी हैं. फिल्म के सेट से उन्होंने बीटीएस वीड‍ियोज भी शेयर किए हैं. इनमें भी वे अपनी डायट और फिटनेस पर फोकस करते नजर आए. हीरोपंती 2 के अलावा टाइगर गणपत में नजर आएंगे. इस फिल्म की शूट‍िंग के लिए टाइगर पिछले दिनों यूके में थे. वहां की कड़कड़ाती ठंड में टाइगर ने कई शर्टलेस सीन्स शूट किए. एक्टर के ये रियल एक्शंस देख उनकी ताकत की दाद देनी पड़ेगी.   

 

Advertisement
Advertisement