scorecardresearch
 

Tiger Shroff Disha Patani breakup: टाइगर श्रॉफ संग एक तरफा रिलेशनशिप में थीं दिशा पाटनी? ऐसी है चर्चा

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर इनकार करते रहे हैं. दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू में श्रॉफ परिवार की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि टाइगर और मेरा काफी प्लेटॉनिक रिलेशनशिप है. सोशल मीडिया ही है जो हमारे लिए न्यूज बना रही है. जब भी हम दोनों साथ में रेस्त्रां जाते हैं या फिर फिल्म देखते हैं, तो इस तरह की न्यूज आने लगती हैं.

Advertisement
X
दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ
दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ

रिपोर्ट्स चल रही हैं कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी छह साल बाद अलग हो गए हैं. हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को लेकर पब्लिकली बात नहीं की. न तो अपनाया और न ही इनकार किया. बस दोनों की साथ में लगातार आउटिंग्स को देखकर फैन्स कयास लगाते थे कि दोनों एक-दूजे के डेट कर रहे हैं. मालदीव में दोनों का साथ वेकेशन भी बताता था कि दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ती जा रही हैं. पर अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो दिशा पाटनी की तरफ से टाइगर श्रॉफ के लिए एक तरफा प्यार था. टाइगर कभी भी एक्ट्रेस के साथ पूरी तरह कमिटेड नहीं रहे. 

Advertisement

सूत्र से मिली नई जानकारी
टाइम्स ऑफ इंडिया को सूत्र ने बताया, "दोनों ही काफी लंबे समय से अच्छे दोस्त थे, लेकिन टाइगर खुद से काफी ऑबसेस्ड हैं. वह फिटनेस और लाइफ को लेकर बहुत अलग नजरिया रखते हैं. टाइगर, दिशा संग रिलेशनशिप में शुरुआत से ही इस बात को लेकर क्लियर थे. दिशा पाटनी सोच रही थीं कि समय के साथ चीजें बदल जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक तरफा प्यार अक्सर ही लोगों के लिए काफी इमोशनल ब्रेकडाउन की तरह होता है. दोनों के बीच इस समय थोड़ा टेंशन का माहौल है. एक को लगता है कि दूसरा काफी कन्ट्रोलिंग है. दोनों के बीच पिछले कुछ समय से चीजें खराब चल रही थीं. ऐसे में दोनों ने अपने रास्ते अलग करना ही ठीक समझा. दोनों के लिए यही बेहतर विकल्प है."

Advertisement

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी दोनों ही अपने रिलेशनशिप को लेकर इनकार करते रहे हैं. दिशा पाटनी ने एक इंटरव्यू में श्रॉफ परिवार की काफी तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि टाइगर और मेरा काफी प्लेटॉनिक रिलेशनशिप है. सोशल मीडिया ही है जो हमारे लिए न्यूज बना रही है. जब भी हम दोनों साथ में रेस्त्रां जाते हैं या फिर फिल्म देखते हैं, तो इस तरह की न्यूज आने लगती हैं. श्रॉफ परिवार के अलावा इंडस्ट्री में मेरा कोई दोस्त नहीं है. पूरा श्रॉफ परिवार काफी सपोर्टिव है. टाइगर भी हैं. मैं खुश हूं इस परिवार में अपना दोस्त देखकर.

जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में इनडायरेक्टली कह दिया था कि उन्हें नहीं पता है कि टाइगर और दिशा पाटनी अपने भविष्य के लिए क्या प्लानिंग कर रहे हैं. हालांकि, जैकी श्रॉफ का यह भी कहना था कि टाइगर हमेशा से ही अपने काम को लेकर काफी डेडिकेटेड रहे हैं. काम पर ही वह पूरी तरह से फोकस रखना चाहते हैं. दिशा पाटनी की टाइगर की मम्मी संग भी काफी अच्छी बॉन्डिंग रही है. 

 

Advertisement
Advertisement