सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया के अपने कई फायदे हैं. आज के दौर में अगर आपमें टैलेंट है, तो आप सोशल मीडिया के जरिये उसे दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया जा सकता है. यही नहीं, इंटरनेट की वजह से पल भर में किसी तक अपनी बात पहुंचाना भी मुमकिन हो गया है. जैसे हाल ही में बलूचिस्तान (Balochistan) के एक बच्चे ने टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ध्यान खींचा.
बलूचिस्तान का बच्चा है टाइगर का फैन
छोटे-छोटे बच्चे अपने डांस से क्या कमाल कर सकते हैं. इसका जीता-जागता उदाहरण देखना है, तो बलूचिस्तान के रहने वाले 10 वर्षीय सुब्हान सुहेल (Subhan Sohail) से मिल लीजिये. छोटी सी उम्र में सुब्हान ने अपने ब्रेक डांस से बड़ों-बड़ों को इंप्रेस कर डाला है. हर किसी को अपने डांस से इंप्रेस करने वाले सुब्हान टाइगर श्रॉफ के बहुत बड़े फैन हैं.
Hope to meet him someday😊 https://t.co/zPGmbSYoLu
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) May 21, 2022
शायद सुब्हान को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि जिस स्टार को अपना आइडल मानते हैं. वो दिन उनसे मिलने की इच्छा जता देंगे. एक पत्रकार के ट्वीट के बाद टाइगर श्रॉफ ने सुब्हान के डांस की तारीफ करते हुए उससे मिलने की ख्वाहिश जताई है. सुब्हान पैसों से भले ही अमीर नहीं है, लेकिन टैलेंट के मामले में वो किसी से कम भी नहीं है.
पहली भूल भुलैया को तीन, दूसरी को दो एक्ट्रेस ने किया रिजेक्ट, तब जाकर विद्या-कियारा को मिला कैरेक्टर
वहीं टाइगर श्रॉफ की भी तारीफ करनी पड़ेगी, जो उन्होंने छोटे से बच्चे की ख्वाहिश जानते ही उसे मोटिवेट करने के लिये ट्वीट किया. उम्मीद है कि ये बच्चा जैसे सोच रहा है आगे चलकर वो वैसा ही कर पाये. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बच्चे ने सोशल मीडिया पर अपने डांस से अपने फेवरेट स्टार का ध्यान खींचा है. पड़ोसी मुल्क के रहने वाले सुब्हान से पहले भी कई ऐसी कहानियां सामने आ चुकी हैं.
बात खत्म करते-करते एक बात कहनी पड़ेगी कि एक ही दिल कितनी बार जीतोगे.