एक्टर टाइगर श्रॉफ ने काफी कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में अपना चार्म क्रिएट किया है. 29 अप्रैल को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' रिलीज हुई है. इस फिल्म को ऑडियन्स का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. टाइगर श्रॉफ की एथलेटिक बॉडी और डांस मूव्ज पर तो दुनिया फिदा है. हाल ही में फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान टाइगर श्रॉफ से उनके फेवरेट स्टार के बारे में पूछा गया और टाइगर श्रॉफ का जवाब चौंका देने वाला रहा.
शाहरुख हैं टाइगर के फेवरेट स्टार
टाइगर श्रॉफ ने एक नहीं, तीन नाम लिए. सबसे पहले अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार का नाम लिया. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान का नाम लिया. टाइगर श्रॉफ ने कहा कि मैं सच में इस बात को यकीन मानता हूं कि शाहरुख खान अपनी बॉडी के साथ काफी अच्छे हैं. कोई भई उनकी तरह हिट या रिएक्ट नहीं करता है. अगर आपने उनकी फिल्में देखी हों, फिर वह चाहे फिल्म 'डर' हो या फिर 'बाजीगर', वह हिट हुए और उनका चार्म पूरी दुनिया पर चला. वह इकलौते ऐसे एक्टर हैं जो अपनी पूरी बॉडी को यूज करते हैं.
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के सेकेंड डे के सुस्त कलेक्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को लेकर जितना भी बज बना था, वह टाइगर के कुछ काम नहीं आ रहा है.
Heropanti 2: रिलीज से पहले दरगाह पहुंचे Tiger Shroff-Tara Sutaria, मांगी दुआ, चढ़ाए फूल, PHOTOS
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाइगर की फिल्म ने पहले दिन 7 से 7.50 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला था. उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म दूसरे दिन इससे बड़ा धमाका करेगी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि हीरोपंती 2 दूसरे ही फुस हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 4.50 से 6.50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसी के साथ फिल्म ने दो दिन में कुल 11.50 से 12.50 करोड़ की कमाई की है.