देशभर में नवरात्रि की धूम है. दशहरा वीक में मूवी लवर्स को एक-दो नहीं बल्कि कई फिल्मों की रिलीज का तोहफा मिलने वाला है. इन सबके बीच दो मूवीज का तगड़ा हाइप है. पहली है टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म गणपत और दूसरी मूवी है थलपति विजय की मचअवेटेड लियो. दोनों के ट्रेलर को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. लियो पैन इंडिया फिल्म है जो 19 अक्टूबर को रिलीज होगी, वहीं गणपत 20 तारीख को.
गणपत का एक्शन, मचेगा धमाल?
शाहरुख खान की फिल्म जवान के बाद सिनेमाघरों में गणपत पहली बड़ी हिंदी रिलीज है. फैंस को टाइगर एक्शन अवतार में दिखेंगे. विकास बहल के निर्देशन में बनी गणपत 200 करोड़ के बजट में बनने की अटकलें हैं. मूवी में गुड्डू के गणपत बनने की कहानी को दिखाया जाएगा. गरीबों और अमीरों के बीच भेदभाव की दुनिया में गणपत अमन और शांति लेकर आएगा.
पहले दिन कितना कमाएगी गणपत?
फिल्म की लीड कास्ट कृति और टाइगर ने 9 साल पहले मूवी हीरोपंती से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. अब सालों बाद उनकी हिट जोड़ी पर्दे पर लौटी है. अमिताभ का हटके अंदाज भी लोगों को सिनेमाघरों का रुख करा सकता है. बाकी टाइगर और कृति का धमाकेदार एक्शन और डांस फिल्म की जान बनेगा. एक्शन हीरो के रोल में टाइगर ने निराश नहीं किया है, ऐसे में उम्मीद है वो गणपत मूवी से फैंस का दिल जीत लेंगे. वैसे गणपत के एडवांस बुकिंग आंकड़े काफी शानदार नहीं हैं. खबरें हैं फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 7-9 करोड़ के आसपास कमा सकती है.
लियो करेगी धुआंधार कमाई
अब बात करते हैं विजय स्टारर लियो की. ये फिल्म 2023 की मोस्टअवेटेड मूवीज में है. इसके दो रीजन है. पहला तो लियो के टैलेंटेड डायरेक्टर लोकेश कनगराज, दूसरे हैं इसके लीड हीरो विजय. दोनों के साथ ने इस फिल्म को और भी स्पेशल बना दिया है. बतौर लीड एक्टर ये विजय की 67वीं फिल्म है. मूवी में संजय दत्त, तृषा जैसे सितारों ने काम किया है. लियो हिंदी, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ में रिलीज की जाएगी.
हिंदी मार्केट में बड़ी फिल्म नहीं बनेगी लियो
विजय की मूवी को लेकर फैंस की दीवानगी देखते हुए मेकर्स ने सुबह 4 बजे के शो रखने की अनुमति मांगी थी. लेकिन तमिलनाडु सरकार ने सुबह 4 बजे के शो की अपील ठुकरा दी. सरकार ने सुबह 9 से रात 1.30 बजे तक के शो चलाने की परमिशन दी है. विजय की फिल्म का नॉर्थ में भी जबरदस्त बज है मगर ये मूवी हिंदी मार्केट में बड़ी रिलीज बनकर नहीं उभरेगी. क्योंकि मूवी के हिंदी वर्जन को नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में जगह नहीं मिली है. ऐसा होने की वजह ओटीटी रिलीज के लिए 4 हफ्ते का गैप होना है. नेशनल चेन्स में ओटीटी रिलीज में 8 हफ्ते का गैप रखने वाली मूवीज को दिखाया जा रहा है.
लियो V/S गणपत... किसका पलड़ा भारी?
बावजूद इसके मेकर्स को भरोसा है कि लियो अच्छी कमाई करेगी. अटकलें हैं मूवी पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा कमा सकती है. वहीं इंडिया में मूवी को 60 करोड़ का कारोबार मिल सकता है. बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन में तो लियो, टाइगर की फिल्म गणपत पर भारी पड़ती दिख रही है. इन दोनों में से आप कौन सी मूवी देखेंगे.