scorecardresearch
 

माइनस 1 डिग्री तापमान में शर्टलेस होकर Tiger Shroff ने लगाई दौड़, दिशा पाटनी ने किया रिएक्ट

कड़ाके की ठंड में टाइगर का यूं बिना शर्ट के दौड़ लगाना वाकई हिम्मत की बात है. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा 'थोड़ा नेचर Cryotherapy मेरे दिन की शुरुआत के लिए # -1 डिग्री में.' उनके इस वीड‍ियो को देख कई लोगों ने हैरानी जताई है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टाइगर ने माइनस डिग्री टेंपरेचर में लगाई दौड़
  • दिशा पाटनी ने किया रिएक्ट

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ फ‍िटनेस फ्रीक हैं, यह सभी जानते हैं. काम का कितना भी ब‍िजी शेड्यूल क्यों ना हो वे अपनी फिटनेस रूटीन को हर रोज फॉलो करते हैं. टाइगर इस वक्त यूके में अपनी फिल्म गणपत की शूट‍िंग कर रहे हैं. शूट‍िंग से पहले उन्होंने माइनस 1 डिग्री टेंपरेचर में शर्टलेस होकर दौड़ लगाई. टाइगर ने इसका वीड‍ियो शेयर किया है, जिसे देख सेलेब्स और फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं.

Advertisement

कड़ाके की ठंड में टाइगर का यूं बिना शर्ट के दौड़ लगाना वाकई हिम्मत की बात है. उन्होंने इसे शेयर कर लिखा 'थोड़ा नेचर Cryotherapy मेरे दिन की शुरुआत के लिए # -1 डिग्री में.' पार्क के बीच ठंड में टाइगर को यलो शॉर्ट्स, आंखों पर चश्मा और शूज पहनकर रन‍िंग करते देखा जा सकता है. उनके इस वीड‍ियो को देख कई लोगों ने हैरानी जताई है. 

Sushmita Sen- हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज, मिस यूनिवर्स को मिली ढ़ेरो बधाइयां

दिशा पाटनी ने किया र‍िएक्ट 

एली अवराम ने चौंकने वाली इमोजी के साथ लिखा 'ओके नेक्स्ट लेवल!', न‍िक‍ित‍िन धीन ने फायर इमोजी के साथ रिएक्ट किया है. राहुल देव ने लिखा 'सुपर्ब', रकुल प्रीत लिखती हैं- 'Woahh!! इतनी ठंड में कैसे.' दिशा पाटनी ने भी 'LOL' लिखकर र‍िएक्ट किया है. वहीं फैंस भी टाइगर की इस ह‍िम्मत को देखकर दंग हैं. 

Advertisement

Ankita Lokhande-Vicky Jain Haldi: हल्दी सेरेमनी में दोस्तों के कंधे पर बैठ नाचे अंकिता-विक्की, हुए मस्ती में सराबोर, कल है शादी 

स्नोफॉल में शर्टलेस नजर आए एक्टर 

पिछले दिनों टाइगर ने फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ स्नोफॉल से अपनी एक फोटो शेयर की थी. तस्वीर में जहां जैकी स्वेटर और फुल पैंट में नजर आए, वहीं टाइगर शर्टलेस दिखाई दिए. एक्टर ने बर्फबारी में सिर्फ अपना बॉटमव‍ियर पहना था और मुस्कुराते हुए कैमरे पर पोज दे रहे थे.  

 

Advertisement
Advertisement