scorecardresearch
 

नन्हे फैन ने कॉपी किया Tiger Shroff का डांस, एक्टर हुए इम्प्रेस, देखें VIDEO

एक शख्स ने अपने बेटे का वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में शख्स का नन्हा सा बेटा, टाइगर श्रॉफ को अपनी डांस‍िग स्क‍िल दिखाता है. टाइगर भी उन्हें खूब ध्यान से देखते हैं और बच्चे को एक-दो स्टेप्स भी दिखाते हैं. पर बच्चा तो बच्चा है, वह अपने ही धुन में रमा नजर आता है.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ अपने यंग फैन के साथ
टाइगर श्रॉफ अपने यंग फैन के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नन्हे फैन संग नाचे टाइगर श्रॉफ
  • खुश होकर एक्टर ने बजाई ताली

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के डांस मूव्स बहुत पॉपुलर हैं. उनकी फिल्में चले ना चले पर टाइगर का गाना और डांस हिट रहता है. आज की जेनरेशन टाइगर को अपना डांस आइडल भी मानती है. इसमें छोटे बच्चे भी शामिल हैं जो टाइगर श्रॉफ को उनके डांस के लिए पहचानते हैं. एक ऐसे ही मौके का वीड‍ियो वायरल हो रहा है जहां टाइगर का नन्हा फैन एक्टर को अपना डांस दिखाता नजर आया. 

Advertisement

बच्चे के साथ टाइगर ने किया डांस 

एक शख्स ने अपने बेटे का वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में शख्स का नन्हा सा बेटा, टाइगर श्रॉफ को अपनी डांस‍िग स्क‍िल दिखाता है. टाइगर भी उन्हें खूब ध्यान से देखते हैं और बच्चे को एक-दो स्टेप्स भी दिखाते हैं. पर बच्चा तो बच्चा है, वह अपने ही धुन में रमा नजर आता है. हाथ पैर हिलाते घास पर कूदते बच्चा मजे में डांस करता रहता है. बच्चे का यह जोश देख टाइगर खुश हो जाते हैं और ताली बजाते हैं. 

83 Film Review: रणवीर सिंह को पूरे नंबर, पहली जीत का अच्छा जश्न 

बागी 3 के सेट का वीड‍ियो 

वीड‍ियो में रितेश देशमुख और मानव गोह‍िल भी नजर आए. रितेश ने भी बच्चे के डांस पर ताल‍ियों से उसे प्रोत्साह‍ित किया. शख्स ने इस वीड‍ियो को शेयर कर टाइगर श्रॉफ को अपने बेटे अयान को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा है. इस क्ल‍िप फिल्म बागी 3 के सेट का है जब सीन में रितेश की शादी होने वाली होती है.

Advertisement

BB: शो से निकलने के बाद रश्मि-उमर करेंगे डेट? पर्सनल सवाल पूछने पर टारगेट हुईं तेजस्वी प्रकाश

टाइगर का फैन है बच्चा 

जिस शख्स ने यह वीड‍ियो पोस्ट किया है उसका नाम अभ‍िनव श्रीवास्तव है और उसके बेटे का नाम अयान श्रीवास्तव है. वीड‍ियो से अंदाजा लगा सकते हैं कि बच्चा, टाइगर का कितना बड़ा फैन है. उसने अपने इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो भी टाइगर श्रॉफ के साथ रखी है. 

ये है टाइगर की आने वाली फिल्में 

टाइगर श्रॉफ के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो एक्टर इस वक्त अमेर‍िका में हैं. वे अमेर‍िका में अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत की शूट‍िंग कर रहे हैं. इस लिस्ट में उनकी हीरोपंती 2 और बागी 4 भी शामिल है. 

 

Advertisement
Advertisement