भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश को पहला मेडल दिलाया है. इसके साथ वह देश के लोगों समेत बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की प्रेरणा बन गई हैं. मीराबाई चानू अपनी जीत के बाद हर तरफ से बधाई मिल रही है. इसी बीच एक्टर टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया.
टाइगर ने उठाया 140 किलो वजन
टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर वेटलिफ्टिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ 140 किलो वजन के साथ स्कॉट्स कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ टाइगर ने कैप्शन में लिखा, '140 किलोग्राम का वजन उठाया, इतना मजबूत होने और अपनी सीमा से परे जाने के लिए मुझे प्रेरित करने के लिए मीराबाई चानू को बहुत धन्यवाद. टोक्यो ओलंपिक में वाकई उनका शानदार प्रदर्शन रहा. गो-गो टीम इंडिया.'
दिशा पाटनी ने किया 'स्पाइसी' डांस, टाइगर संग बहन ने की तारीफ, Video
टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रहे गए हैं. वीडियो पर उनके पिता जैकी श्रॉफ ने भी कमेंट कर बेटे की तारीफ की है. टाइगर फिल्म इंडस्ट्री सबसे फिट एक्टर में से एक हैं. टाइगर के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फिटनेस फ्रिक होने की गवाही देते हैं. इससे पहले भी टाइगर श्रॉफ वेट लिफ्टिंग और कलाबाजियां करते हुए वीडियो शेयर कर चुके हैं.
इन फिल्मों में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ
बात करें टाइगर श्रॉफ के प्रोजेक्ट्स की तो, वह फिल्म हीरोपंती 2 की शूटिंग में लगे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में टाइगर के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी होंगे. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं. टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म मुन्ना माइकल में पहले साथ काम कर चुके हैं. हीरोपंती 2 के अलावा टाइगर फिल्म गणपत में भी काम कर रहे हैं.